क्या सिंधिया होंगे MP के अगले CM का चेहरा? सवाल पर कमलनाथ का तीखा जवाब

 


 भोपाल ,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्य प्रदेश में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उनकी सक्रियता के चलते मध्य प्रदेश के कई कद्दावर नेता फीके पड़ गए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा मुख्यमंत्री चेहरे के रुप में ले सकती है। लेकिन पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने इस पर बयान बयान दिया और कटाक्ष किया है।

भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान जब कमलनाथ से पूछा गया कि मध्य प्रदेश के अगले सीएम सिंधिया हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में गुना ने दिखा दिया था कि चुनौती कितनी मजबूत है।

बता दें कि 2019 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़े थे तो गुना लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी केपी यादव से हार गए थे। गुना से चार बार सांसद रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रत्याशी से 125549 वोट से हार गए थे। गुना लोकसभा सीट पर सिंधिया और भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल सिंह (डॉ केपी यादव) के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी। लेकिन, नतीजों में भाजपा प्रत्याशी को शानदार जीत मिली थी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड