।।भक्ति।। *तलाईय वाले प्राचीन सिद्ध बाबा स्थान पर हुई राम धुन का कार्यक्रम*

 

  

सचिन शर्मा (अनोखा) पत्रकार✍🏻 विज्ञापनों एवं खबरों के लिए संपर्क करें 8827774406  

❗❗❗❗❗❗❗❗❗❗❗ 

मिहोना तहसील के क्षेत्र में ग्राम मेहदव इंन्दुरखीं रोड पर बरसो पुराना सिद्ध बाबा का मंदिर जहां भक्त लोग महीने की लास्ट तारीख को रामधुन का भव्य आयोजन रखते हैं व भक्तों के लिए एवं संतो को प्रसादी का भी इंतजाम करते हैं जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीण एवं भक्तगण उपस्थित होते हैं वहां के लोगों ने बताया कि बाबा का स्थान काफी ही पुराना है और लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं यहां तीज त्योहार पर काफी मेला भी भरता है दूर-दूर से लोग पहुंचते है यहां लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता है वहां हर महीने रामधुन का कार्यक्रम भक्त लोग करते हैं  


आसपास के कई लोग रामधुन में भाग लेते हैं मिहोना रौन गोंराई भीमनगर चंदावली जेतपुरा माड़ी 

बिसेन का पुरा मेहदव इंन्दुरखीं जैसे कई आसपास क्षेत्र के लोग रामधुन के लिए उपस्थित होते हैं मनोज गुप्ता महेश प्रताप दादा भाई वीर प्रताप सिंह आचार्य जी नाथू सिंह फौजी गंगा सिंह पुष्पेंद्र सिंह योगेंद्र सिंह एवं समस्त भक्त गण उपस्थित हुए।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड