बेरोजगार युवा संघ ने एस.डी.एम लहार को सौंपा ज्ञापन ,।ब्यापम बर्ग तीन की परीक्षा निरस्त करने की मांग
सचिन शर्मा (अनोखा) पत्रकार✍🏻 विज्ञापनों एवं खबरों के लिए संपर्क करें 8827774406
लहार में बेरोजगार युवा संघ ने अपनी मांगों को लेकर एस.डी.एम लहार को ब्यापम फर्जीवाड़े के चलते हुए बर्ग तीन के पेपर को निरस्त करने की मांग कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यबाही की मांग की युवाओ ने आगे कहा कि बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार छलाबा न करे और पेपर जिला स्तर पर ऑफलाइन करबाए जाए एवम फॉर्म भरने के तीन महीने की अबधि में पेपर करबाकर छात्रों को उनका हक दिलाया जाए आगे उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस परीक्षा में सामान्य बर्ग की महिलाओं को जगह देकर उनके असन्तोष को खत्म करबाकर बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलाया जाये ।