गृह कलह के चलते मनोविज्ञान की प्रवक्ता ने की आत्म हत्या

 


सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख

 अटल स्वर विचार।
 

जालौन के उरई में स्थित दयानंद वैदिक कॉलेज की प्रवक्ता ने गुरुवार को किराये के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

बताया गया है कि लखनऊ की रहने वाली डॉ साम्या बघेल का 2017 में मनोविज्ञान की प्रवक्ता पद पर आयोग द्वारा चयन किया गया था और उनकी उरई के दयानंद वैदिक कॉलेज में नियुक्त की गई थी। जिस कारण वह उरई कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित संघ कार्यालय के पास बने एक मकान में किराये से रह रही थी, लेकिन गुरुवार को उन्होंने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी, इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह के समय साम्या के कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने साम्या के कमरे में जाकर देखा, जहां पर वह कमरे में फंदे पर लटकी हुई थी जिसे देख कर मकान मालिक सदमे में आ गए और तत्काल इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने कमरे का लॉक तोड़कर प्रोफ़ेसर साम्या के शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साम्या की मौत की खबर जैसे ही उनके साथ के प्रवक्ताओं को हुई वह स्तब्ध रह गए और वह भी मौके पर पहुंचे जहां लोगों ने बताया कि साम्या कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी, जिस कारण लोगों से बोलचाल भी बंद कर दिया था, वहीं इस मामले में उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि किन कारणों से साम्या ने फांसी लगाई है ,प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह बताई जा रही है, वही बताया गया है कि साम्या की अभी तक शादी नहीं हुई थी, इस एंगिल पर भी पुलिस जांच कर रही है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड