शिक्षक बोले ... उमा भारती आई थी झोली फैलाकर तब वोट दिए थे, अब सबसे बड़ा पाप किया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने
राजगढ़। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार कर्मचारी नेता के साथ ही कर्मचारी अधिकारी प्रदर्शन करते आ रहे हैं। खासकर यह प्रदर्शन इसलिए भी बढ़ गए हैं क्योंकि मध्य प्रदेश की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकारों के साथ ही झारखंड की सरकारों ने यह पेंशन बहाली कर दी है। ऐसे में लगातार कई कर्मचारी नेता सरकार के खिलाफ उग्र होने लगे हैं। यही कारण है कि अब वे सरकार के सामने खुलकर बयान बाजी कर रहे हैं कि यदि लगाना है तो हमें साथ रखना होगा। नहीं तो पिछली बार जो जो नो बॉल पर चौका लगा है अब ऐसी गलती नहीं होगी।
हम बात कर रहे हैं जीरापुर में कर्मचारियों द्वारा जिस समय ज्ञापन दिया जा रहा था उस समय पूर्व अध्यापक संघ के साथ ही वरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम पुरवैया के बयानों की जो कि प्रशासनिक स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मंच से बोलते हुए नजर आ जाते हैं। खास बात यह है कि सरकार कांग्रेस हो या भाजपा की, इन्हें मंच पर जाने की मानो आदत सी पड़ गई है। और यही कारण है कि वे कर्मचारियों के सामने कुछ इस तरह भोले की अब वही समझ नहीं पा रहा है कि इसकी सफाई कैसे दें। जीरापुर में बयान देते हुए उन्होंने कहा की शिवराज सिंह चौहान की चौथी बार सरकार इसलिए बऩी है क्योंकि नो बॉल पर चौका लग गया है। यदि ***** लगाना है तो कर्मचारियों को साथ लेकर चलना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो कर्मचारी किसी भी तरह रुख मोड़ सकते हैं और किसी की भी सरकार बना सकते हैं। वह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा की कांग्रेस छोडकऱ जो विधायक भाजपा में गए उन्हें पाप लगेगा और सबसे ज्यादा पाप ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगेगा।उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस समय उमा भारती जीरापुर आई थी, उन्होंने झोली फैला कर कहा था कि भाजपा में वोट दें वह उन्हें नियमित करेंगे। उन्होंने उमा भारती की प्रशंसा की। कहा औरतों का दिल बहुत सॉफ्ट होता है। हम तो चाहते हैं कि हमारी बहन ने मुख्यमंत्री बने।
किसकी मां ने दूध पिलाया है
उन्होंने कहा किसकी मां ने दूध पिलाया है जो हमारी पुरानी पेंशन को रोक सके। हम हमारी पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे। जब पंजाब महाराष्ट्र राजस्थान छत्तीसगढ़ और झारखंड में पेंशन की बहाली की जा सकती है तो फिर मध्यप्रदेश में क्यों नहीं।
मोदी जी नहीं बोलेंगे तब तक मध्यप्रदेश में पत्ता नहीं हिलेगा
अभी जो प्रदर्शन किए जा रहे हैं उससे मुख्यमंत्री जी ने समन्वय समिति की बैठक बुला ली है। लेकिन हम यह जानते हैं कि जब तक मोदी जी किसी बात की हां नहीं करेंगे तब तक मध्यप्रदेश में पत्ता नहीं हीलेगा। इसलिए हमारी आवाज सिर्फ शिवराज सिंह चौहान तक नहीं बल्कि दिल्ली तक जानी चाहिए।