मझौली स्वर्गीय शंभू चौरसिया स्टेडियम में महिला एवं पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।

 


  

सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता

 अटल स्वर विचार।

आज दिनांक 29/3/2022को क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई जी के द्वारा नगर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया विधायक कप में समस्त बाहर से आई टीमों के द्वारा विधायक एवं मुख्य अतिथि विधायक गुड्डू प्रणव पांडे जी का स्वागत वंदन किया गया नगर परिषद मझौली में चल रहे बालीवाल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे बहोरीबंद विधायक गुड्डू प्रणव पांडे जी एवं विधानसभा पाटन विधायक अजय विश्नोई मझौली तहसीलदार प्रदीप मिश्रा जी एवं नगर परिषद अधिकारी मौसम पालीवाल और ग्रामीण एडिशनल एसपी प्रभात शुक्ला जी उपस्थित रहे और समस्त गणमान्य जन उपस्थित रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड