विधानसभा पाटन कटंगी मझौली बना भूमाफियाओं अतिक्रमणकारियों का गढ़
सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता
अटल स्वर विचार।
******************************************
मेन मार्केट पोला रोड़ और गुबरा रोड़ के बीचोबीच की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमणकारियों ने बना लिये अवैध मकान
मझौली हल्का 21 रकवा राजस्व रिकार्ड खसरा 379 की जमीन शासकीय है
पाटन विधनसभा की मझौली तहसील में नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्र.11 के पोला रोड़ एवं गुबरा रोड़ के बीचोबीच स्थित शिव पार्वती मंदिर पर अतिक्रमण है वर्तमान समय मंदिर की इस भूमि पर अतिक्रमण कारियो के द्वारा अवैध रूप से वहां पर मकानो का निर्माण कर लिया गया है। मौके पर पहुंचे मझौली तहसीलदार,उक्त मामले की जानकारी जैसे ही मझौली तहसीलदार प्रदीप मिश्रा जी को लगी उसने द्वाराबिना किसी देरी के अपने साथ राजस्व निरीक्षक मझौली लखन पटेल अभिषेक सोनी एवं पटवारी के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण करने पहुचे इसके बाद मोके पर देखा गया कि मंदिर को अतिक्रमण कर भूमि पर अतिक्रमणकारियो के द्वारा अवैध रूप से मकानों का निर्माण कर लिया गया। तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा मोके पर ही अधिकारीयों को आदेशित किया गया कि मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं शासकीय भूमि पर बनाये गये अवैध निर्माण को पूरी तरह से नेस्तानाबूद कर शासकीय भूमि एवं मंदिर को अतिक्रमण से मुक्त काराया जाए।