बरेली बढ़े हुए बिजली बिलों से निराश्रित ,गरीब और विधवा मजदूर वर्ग परेशान, बिलों को कम नही किया तो होगा उग्र प्रदर्शन

 


 राजेंद्र सिंह राजपूत बरेली संवाददाता
अटल स्वर विचार।

रायसेन बरेली*निराश्रित ,गरीब और विधवा मजदूर वर्ग पर बिजली विभाग का कड़ा प्रहार दिल्ली बेस पर मजदूरी करने वाले गरीब और विधवा महिलाएं जिनके यहां पर मीटर भी नहीं लगा हुआ सिर्फ एवरेज बिल के नाम पर हजारों का बिल थमा दिया अब ऐसे में विधवा या मजदूर वर्ग अपने बच्चों को पाले या फिर शासन को बिजली का बिल भुगतान करें इसके अलावा घर-घर जाकर नोटिस भी थमा दिए हैं यदि आप बिल जमा नहीं करोगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी लगातार एक महीने से इस्लामनगर बरेली जिला रायसेन की महिलाएं परेशान है बिजली विभाग के चक्कर काटते काटते और तहसील पर आवेदन देने आए हैं यदि बिजली बिल माफी नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।जितनी खपत नहीं उतना बिल बिधुत विभाग थमा देता है।



इधर मामा की सरकार में जब इलेक्शन आता है तो नेता मंत्री विधायक आकर बिजली माफी या रेगुलर परमानेंट करेक्शन ₹200 हर महीने बोलकर जनता को गुमराह कर देते हैं और उसके बाद हजारों का बिल विधवा और मजदूर वर्ग कैसे भरेगा सिर पर रहने के लिए छत भी ठीक तरह से नहीं है ऐसे मैं 30000 , 2550, 1020 का बिल कैसे भर पाएंगी । बिजली विभाग की मनमानी तो इस तरह चल रही है कि मजदूर वर्ग  , किसान वर्ग कोई भी हो उसको  आज तक पूरे साल भर 8 घंटे लगातार लाइट इलाके मैं कभी नहीं मिली र लेकिन शासन प्रशासन और अधिकारी धमकी देकर  मुंह बंद कर देते हैं सभी का स्थानीय नागरिकों का आक्रोश इस कारण बढ़ रहा है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड