कांग्रेस के संघर्षशील नेता छोटे भाई पिंटू शर्मा को पर्यावरण प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने क्या भव्य स्वागत
➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰
सचिन शर्मा (अनोखा) पत्रकार ✍🏻 विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें 8827 77 4406
अटल स्वर विचार।
➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰
भिंड जिले के संघर्षशील एवं समाजसेवी अच्छे जाने पहचाने कांग्रेस के सक्रिय नेता पिंटू शर्मा (छोटे)जी को पर्यावरण प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह व भिंड विधानसभा प्रत्याशी राधेश्याम शर्मा एवं अन्य कांग्रेस के नेताओं की सहभागी से पिंटू शर्मा जी को पर्यावरण प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है प्रशंसा पत्र देकर के माला पहना कर सम्मान किया जिसमें कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एवं नेताओं में खुशियों का माहौल नजर आ रहा है और समस्त लोगों ने जमकर के स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी गण व पिंटू शर्मा ने कहा की भिंड जिले में कांग्रेस को मजबूत बनाने में मेहनत करना है और इस बार भिंड जिले से कांग्रेस की सीट निकालना है कांग्रेस नेता एवं जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने कहां है की हम सब लोगों को काफी मेहनत करना है और कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाना है । कार्यक्रम में उपस्थित भिंड जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह विधानसभा प्रत्याशी राधेश्याम शर्मा मुकेश शर्मा विकास शर्मा राजू भदोरिया रामशंकर तोमर सतीश शर्मा रवि शर्मा विनोद कुशवाह नरेंद्र कुशवाहा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए