पीएम मोदी से मिला ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का परिवार, सोशल मीडिया पर यूं मजे लेने लगे लोग

 


 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को अपने परिवार के लोगों साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शनी राजे और बेटे आर्यमन सिंधिया मौजूद रहे। हालांकि, उनकी बेटी अनन्या सिंधिया इस दौरान मौजूद नहीं रहीं। प्रधानमंत्री मोदी से सिधिंया की सपरिवार मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ट्विटर पर कई यूजर्स ने इसे लेकर मजाकिया पोस्ट किया।

उदित तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि जब सिंधिया जैसे नेता अपनी विचारधारा से सगे नहीं हैं तब नेताओं से विश्वास उठ जाता है। वैशाली मिश्रा नाम की यूजर ने लिखा जरूर मिलिए सर, लेकिन टिकट नहीं मिलेगी परिवार में से किसी को भी। प्रहलाद कुमार ने लिखा महाराज जी अब आप सही राह चुने हैं, आपका और जनता का भविष्य दोनों भाजपा के पास है। आपकी प्रतिभा भाजपा के साथ आपको बुलंदी पर पहुंचाएगी। धन्यवाद।

विवेक सिंह/अभय सिंह नाम के यूजर ने कहा कि बढ़ाई हो आपको लेकिन सबसे ज्यादा अच्छा तस्वीर राहुल गांधी के साथ अच्छा लगता है। रिषभ पंडित नाम के यूजर ने लिखा कि सबको राज्यसभा भेज दें। राजपूत के नाम पर यूजर ने लिखा कि अरे सर आप ही लोग तो मिल सकते हैं आम जनता कहां मिल पाएगी अपने प्रधानमंत्री से वह भी सपरिवार।

बिपिन कुमार मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा इस से जनता को क्या मिला? फालतू का फोटो सेशन। मंयक मौजीला नाम के यूजर ने लिखा कि यह कैसे संभव हुआ, मोदी जी तो परिवारवाद के खिलाफ हैं ना। अनकॉमन इंडियन नाम के यूजर ने लिखा कि देखनेवाली बात यह है कि अब सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाना जरूरी नही है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री मार्च 2020 में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। पिछले साल जुलाई में मोदी सरकार के कैबिनेट में उन्हें जगह मिली। कैबिनेट विस्तार के दौरान उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। उनके पिता दिवंगत माधवराव सिंधिया के पास यह मंत्रालय थी। विमान हादसे में उनका निधन हो गया था।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड