जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण

 


सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख

 अटल स्वर विचार।

उरई, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन में शासन के निर्देशानुसार सुबह कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया जिसमे अनुपस्थिति कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्तिथि देखी सबसे पहले उन्होंने अपर जिलाधिकारी कार्यालय का उपस्तिथि देखी सफाई व्यवस्था पर भी गौर किया साथ ही फाइलो के दस्तावेजीकरण को भी देखा इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय को भी उपस्तिथि चेक की इसी क्रम में खनन विभाग ,अपरजिलाधिकारी नमामि गंगे , डीडीसी कोर्ट तथा एआईजी कार्यालय में उपस्तिथि देखी इसके साथ साथ संग्रह अनुभाग का भी निरीक्षण किया साथ ही अधिवक्ताओ को अपने परिसर में बैठने की हिदायत दी

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड