कांग्रेस ने राज्य विधि एवं न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) को सागर से हटाकर भोपाल शिफ्ट किए जाने के निर्णय को निरस्त करने की मांग राज्यपाल से की नगर निगम द्वारा शहरवासियों को दूषित पानी पिलाने तथा राजघाट बांध के संरक्षण का मामला भी उठाया
सागर/ राज्य विधि एवं न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) को सागर से हटाकर भोपाल शिफ्ट किए जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम संभाग कमिश्नर मुकेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर सरकार से उक्त निर्णय वापिस लेने की मांग की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ने नगर निगम द्वारा शहरवासियों को दूषित पानी पिलाने तथा राजघाट बांध के संरक्षण का मामला भी उठाया।
प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा करीब 60 वर्ष पूर्व कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में स्थापित राज्य विधि एवं न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) का विखंडन करते हुए इसका राज्यस्तरीय निदेशक मुख्यालय भोपाल में स्थापित करने का निर्णय के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के साथ पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सुहाने, मुन्ना चौबे, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं सागर संभाग प्रभारी डॉ संदीप सबलोक, रमाकांत यादव, रामकुमार पचौरी, जमना प्रसाद सोनी, सिंटू कटारे, रीतेश पांडे दीनदयाल तिवारी, लीलाधर सूर्यबंशी, भइयन पटेल, रवि सोनी, शरद पुरोहित, डॉ सी बी तिवारी, विनोद कोरी, श्रीदास रैकवार, अंकलेश्वर दुवे, महजबी अली, सुनील पावा आदिल राइन, अंकुर यादव, शुभम उपाध्याय आदि ने संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर प्रदेश की भाजपा सरकार से अपना निर्णय वापिस लेने की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष तथा पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ने इस दौरान नगर निगम द्वारा शहरवासियों को दूषित और घटिया पानी पिलाने, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा स्वीकृत 100 करोड़ रूपए की राशि से राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने तथा इसका कटाव रोकने का भी मुद्दा उठाया। जिसपर कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने नगरनिगम आयुक्त आरपी अहिरवार को तत्काल ही फोन लगाकर पानी के परीक्षण और शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए केमिस्ट की तत्काल नियुक्ति करने के निर्देश दिए। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं सागर संभाग प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने ज्ञापन के दौरान कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार एफएसएल के वर्तमान स्वरूप को खत्म कर इसे क्षेत्रीय प्रयोगशाल के रूप में स्थापित करते हुए सागर के लोगों से यह उपलब्धि छीन रही है। वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे ने कहा कि सरकार का यह क्रूर खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा। सुरेंद्र सुहाने ने कहा कि एफएसएल को बचाने जनांदोलन करने में पार्टी पीछे नहीं रहेगी । जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की है कि सागर की गौरवशाली उपलब्धि विधि एवं न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला के विखंडन को रोकते हुए इसका राज्य स्तरीय निदेशक मुख्यालय सागर में ही स्थापित रखने के निर्देश राज्य सरकार को दिए जाएं। ज्ञापन में इस संबंध शीघ्र निर्णय नहीं लिए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य सरकार के उक्त निर्णय के खिलाफ जन आंदोलन प्रारंभ करने की चेतावनी भी दी गई है
Comments