नगर परिषद मझौली में अतिक्रमण हटाने में में नाकाम दिखा प्रसाशनिक अमला
सुंदर लाल बर्मन मझोली संवाददाता
अटल स्वर विचार।
नगर परिषद मझौली में स्व मस्तराम चौहान बस स्टैंड मझौली बसों का संचालन करवाने एवं नगर परिषद मझौली मार्केट में बढ़े अतिक्रमण को हटाने में नाकाम दिखा राजनीति से जुड़े लोगों के कारण नगर मझौली में नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी एवं तहसीलदार महोदय द्वारा मार्केट में बढ़े अतिक्रमण हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर परिषद मझौली के मेन मार्केट के चौराहों पर अवैध रूप कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है नगर में हर रोड़ पर बसो का खड़ा होना जिसके खामियाजा मझौली में बढते ट्रेफिक जाम कि स्थिति आए दिन बनी रहती है नगर परिषद मझौली में इन्ही जन प्रतिनिधियों के कारण नगर परिषद मझौली में डिवाइडर रोड़ का भूमिपूजन होने के बावजूद भी आज तक डिवाइडर रोड़ का निर्माण कार्य शुरू किया गया न ही मार्केट को अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई की गई
Comments