समाज को संगठित और अधिकारों के लिए संघर्ष युवा नेता =मुरली रंगीले और उनके मंच ने गोविंद अहिरवार जी का किया स्वागत
_________________________
मूलचन्द मेधोनिया
अटल स्वर विचार।
_________________________
सिराली (हरदा) संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी की 645 वीं जयंती के सुअवसर पर अहिरवार समाज के सक्रिय समाजसेवी युवा नेता मुरली रंगीले जिला अध्यक्ष मुरली आदर्श अहिरवार समाज संगठन के माध्यम से संपूर्ण जिला हरदा में सराहनीय सामाजिक कार्य का निर्वहन कर रहे मुरली रंगीले ने और उनकी टीम द्रारा आदर्श शिक्षक के रूप में श्री गोविंद अहिरवार भूतपूर्व शिक्षक का जयन्ती के मौके पर फूल मालाओं से सम्मानित किया।
गौर तलव हो कि श्री गोविंद अहिरवार जी जिला होशंगाबाद की पिपरिया विधानसभा के गांव रामपुर के मूल निवासी है। जिन्होंने अपने शिक्षक कार्यकाल में संपूर्ण सेवाएं जिला हरदा में दी। तथा यही से वह सेवानिवृत्त हुए हैं। श्री गोविंद अहिरवार जी पढाने के अतिरिक्त सामाजिक कुरीतियों, बुराईयों और अंधविश्वास के खिलाफ क्रांतिकारी रचनात्मक कार्यों को कर अलख जगाने का काम करते रहे है। उन्होंने सिराली में संत रविदास जन्मोत्सव आयोजित कराने संगठन पर जोर देने के लिए हमेशा समाज में समर्पित भाव से काम करते है। उनकी प्रेरणा से समाज के नवयुवक संगठित हुए है। जिनमें से एक नाम मुरली रंगीले का नाम जिले की समाज में छाया हुआ है। श्री रंगीले जी दिन रात समाज के उत्थान और विकास की सोच के युवा समाजसेवी है। जो कि आगे चलकर जिला और समाज का नाम गौरवान्वित करेंगे।
संत शिरोमणि सतगुरु रविदास फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री महेश नंदमेहर जी ने गोविंद अहिरवार "शिक्षक" का अभिनन्दन व स्वागत किया। तथा हरदा जिला के होनहार युवा पीढ़ी के नेता श्री मुरली रंगीले के कामकाज की दिल से सराहना की। उन्हें जिला का चमकता सितारा बताया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर जी ने युवा समाजसेवी श्री मुरली रंगीले और उनकी टीम से अपेक्षा की है कि अहिरवार समाज के साथ ही वह सभी अनुसूचित जाति समाज उत्थान के कार्य करते रहे। तथा मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम अहिरवार जो कि स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजी सेना से युद्ध लडा और उन्हें परास्त कर गांव से खदेड़ दिया था ।ऐसे महान विभूति अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जिला नरसिंहपुर के चीचली के थे। जिन्हें आज तक सम्मान नहीं दिया गया है। हमारी अहिरवार समाज के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन के अमर शहीद वीर मनीराम जी अहिरवार को राष्ट्रीय सम्मान दिलाने के लिए आगे आकर आवाज उठाने की अपेक्षा की गई है।
आदर्श अहिरवार समाज संगठन के तत्वावधान पूर्व में जिला स्तर पर भी विशाल जयंती समारोह श्री मुरली रंगीले के नेतृत्व आयोजित था। जिसमें अथक सहयोगी सर्व श्री - रामदास मंडराई, अर्जुन राठौर, अभयराम मंसूरे, रामदीन राठौर, मनोज मंडराई, शोभाराम अमकरे, सुनील लोहारे, रामविलास बामने, हरिओम निमोरे, केवल अमकरे, अनिल लोंगरे, दयाराम राठौर, संजय निवारे, संतोष मंसूरे,मुकेश कुम्हारे, श्रीराम जाटव, केवलराम अमकरे, किशोरीलाल मंडराई, ओमप्रकाश जाटव, विजय लश्करे, ओमप्रकाश नंदमेहर, एवं रामस्वरूप निवारे, हुकुम निवारे, महेश निमोरे. रामसिंह गन्नौरे. निर्भयराम राठौर, गजराज डोयरे। इत्यादि सामाजिक लोगों के सद्प्रयासों से हरदा में एतिहासिक समारोह का सफल आयोजन हुआ। जिसकी सराहना की जा रही है।
Comments