सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जसावाली सरकार पर जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम संपन्न

 


 सचिन शर्मा (अनोखा) पत्रकार✍🏻 

अटल स्वर विचार।

 नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जसांवली सरकार समाज सेवा युवा मंडल नदना द्वारा युवाओं में जन जागरण हेतु जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम जसावली सरकार प्रांगण में आयोजित किया गया ।



जिसकी अध्यक्षता श्री कुंज बिहारी दास महाराज ने की मार्गदर्शन के रूप में सर्व श्री आशुतोष साहू जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र जिला भिंड आरएन धाकड़ तहसीलदार रोन जय प्रकाश शर्मा ब्लॉक समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद रोन प्रेम नारायण बरुआ बाल कल्याण जिला समिति भिंड सचिन शर्मा पत्रकार मिहोना यशवंत सिंह कुशवाह उद्यानिकी विभाग रोन डॉक्टर रोहित गौड़ पशु चिकित्सक मिहोना श्रीमती रेनू चतुर्वेदी श्रीमती दीपा कुमारी सुपरवाइजर महिला बाल विकास रोन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक रोन के परामर्शदाता एवं वरिष्ठ साहित्यकार हरी बाबू निराला ने किया निराला ने अपनी कविताओं के माध्यम से सभी को भावविभोर किया अंत में आभार प्रदर्शन रामवीर सिंह नदना ने किया।


Comments

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड