सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रायपुर - सुनील नामदेव के फार्म हाउस पर रविवार की सुबह बुलडोजर चल गया।

 


 अनिल साखरे 
अटल स्वर विचार।

रायपुर वीआईपी रोड में 20 हजार वर्ग फुट में बने फार्म हाउस को तोड़े जाने को लेकर अब कई तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि इसे रूटीन कार्रवाई बताकर NRDA ने फार्म हाउस के आस-पास बने 5 मकान और गिरा दिए कुछ मकान मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया है।NRDAके सूत्रों से जानकारी मिली की अभी और भी अवैध कब्ज़ा हटाया जायेगा, अब इस मामले में पत्रकार सुनील का दावा है कि करीब 4 महीने पहले मुझे NRDA ने नोटिस दिया था, जिसमे कहा गया था कि मेरा कंस्ट्रक्शन अवैध है। मैंने इस नोटिस को हाईकोर्ट में चैलेंज किया वहां NRDA की नोटिस गलत साबित हुई, तब मुझ से माफी मांगकर इस नोटिस को वापस लिया गया, मगर अब उसी नोटिस के आधार पर फिर से कार्रवाई कर दी गई, जानबूझकर ये लोग संडे को कार्रवाई करने आए ताकि मैं कोर्ट न जा सकूं।

Comments

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड