मैरिज सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत लेते हुए सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

भिंड:- आज लोकायुक्त पुलिस ने गोहद के चंदोखर पंचायत के सचिव बृजेन्द्र सिंह को तीन हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पंचायत सचिव के द्वारा यह रिश्वत मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के बदले ली जा रही थी । दरसल देखा जाए तो चंदोखर पंचायत निवासी  कमलेश जाटव अपनी बेटी का मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कई दिनों से सचिव के चक्कर काट रहा था लेकिन सचिव के द्वारा लगातार टालमटोल की जा रही थी जब कमलेश जाटव ने मैरिज सर्टिफिकेट में हो रही देरी के बारे में पूछा तो सचिव ब्रजेन्द्र ने पैसों की मांग की कमलेश  ने जैसे तैसे 2000 रुपये का इंतजाम कर सचिव बृजेंद्र सिंह कुशवाहा को दे दिए लेकिन सचिव के द्वारा तीन हजार रुपयों की और मांग की गयी जिसकी शिकायत उसके द्वारा लोकायुक्त में की गयी थी लोकायुक्त टीम के द्वारा कमलेश जाटव को केमिकल लगे हुए नोट दिए गए आज जैसे ही सचिव ने कमलेेश


से तीन हजार रुपये लिए  उसी समय कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गोहद जनपद में भ्रष्टाचारी सचिव को रंगे हाथ पकड़ लिया  और उससे रिश्वत के रूप में लिए गए केमिकल लगे हुए तीन हजार रुपये भी जब्त कर लिए है पंचायत सचिव के हाथ धुलवाने पर नोटों पर लगे केमिकल से सचिव के हाथ लाल हो गए जिससे उसके रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड