कलेक्टर जबलपुर ने आईएसबीटी में बैठक कर यातायात व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

 



लाल बर्मन मझौली संवाददाता 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस सुन्दर 

जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज दीनदयाल अंतर्राज्जीय बस स्टैण्ड पहुँचकर बस स्टैण्ड की सफाई व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सभी समुचित व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये और आईएसबीटी में पार्क विकसित करने को कहा। साथ ही पार्क के लिये किये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान उन्होंने बस व ऑटो ऑपरेटर एसोसिएशन की बैठक भी की और कहा कि यातायात व सफाई व्यवस्था की दृष्टिगत अब बस सवारी भरकर सीधे अगले बस स्टॉप पर ही रूकें, बीच में व शहर के चौराहों पर न रूकें, क्योंकि इससे ट्राफिक की समस्या बढ़ती है। बाहर से ऑटो व गाड़ियों पर बुकिंग न हो, रेल्वे स्टेशन पर ऑटो की जो व्यवस्था है वही व्यवस्था आईएसबीटी में भी हो। इस दौरान बस स्टैण्ड व उसके आसपास की व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि बस स्टैण्ड के पास व चौराहों में, सड़कों में ठेले वाले न रहें। इसके लिये उन्होंने आरटीओ, पुलिस व रेवेन्यु की टीम को सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश के साथ अतिक्रमण हटाने को कहा। आईएसबीटी में ऑटो क्रम से लगे, इसलिये सभी ऑटो ड्रायवर के नाम व नम्बर रजिस्ट्रर्ड करने के निर्देश आरटीओ को दिये और यह भी कहा कि बस स्टैण्ड परिसर से टायर या मैकेनिक की दुकानों को व्यवस्थित करें। बस ऑपरेटर्स ने भी इस व्यवस्था में अपनी सहमति दिखाते हुये कुछ आवश्यक सुझाव दिये जिसमें कहा गया कि सभी चालक व परिचालक के परिचय पत्र हो व आईएसबीटी में एक पुलिस चौकी की आवश्यकता भी बताई। चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि बस स्टैण्ड के आसपास कुछ अंजान टिकट एजेण्ट है। कलेक्टर ने कहा कि उक्त सभी एजेण्टों की पहचान सुनिश्चित करें और यातायात व सफाई से संबंधित सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के गाने बसों में एक बार जरूर सुनायें। उन्होंने कहा कि यातायात व स्वच्छता को भावनात्मक रूप से अपनायें और इमानदारी से इस दिशा में मिशाल कायम करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक सप्ताह बाद पुन: बैठक आयोजित कर निर्देशों के परिपालन के संबंध में समीक्षा की जायेगी। इस दौरान नगर निगम कमिश्रर श्री आशीष वशिष्ट, अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, एडिस्नल एसपी श्री संजय कुमार अग्रवाल, एसडीएम श्री नम: शिवाय अरजरिया सहित बस व ऑटो ऑपरेटर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Comments

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड