संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिजली कटौती को लेकर एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन

 मुंगावली:- ग्रामीण क्षेत्र में रात के समय की जा रही बिजली कटौती को लेकर आज एनएसयूआई ने विद्युत कम्पनी पहुचकर ज्ञापन दिया। इस दौरान एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक राजपूत ने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं व कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं चल रहीं हैं। जिसके चलते समस्त विद्यार्थी निरंतर अपनी परीक्षाओं के लिए अध्ययन में लगे हुए हैं। परंतु मुंगावली क्षेत्र के अधिकतम ग्रामों में रात में अधिक विद्युत कटौती होने के कारण वह टॉर्च और लालटेन जलाकर अध्ययन करने को विवश हो रहे हैं। और इन सब के चलते वह अपनी परीक्षा सही ढंग से नहीं दे पा रहे हैं बिजली की इस अघौसित व अनुचित कटौती  के कारण विद्यार्थियों को अपने भविष्य पर संकट दिख रहा है क्योंकि वह बिजली ना होने के कारण अपनी पढ़ाई सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए एनएसयूआई द्वारा मांग की गई  कि कम से कम शाम 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक किसी भी स्थिति में किसी भी ग्राम की बिजली कटौती ना की जाए। ताकि समस्त मुंगावली ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं में अपना 100% देकर हमारी मुंगावली का नाम रोशन कर सकें ...

जसावाली सरकार पर जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम संपन्न

चित्र
   सचिन शर्मा (अनोखा) पत्रकार✍🏻  अटल स्वर विचार।  नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जसांवली सरकार समाज सेवा युवा मंडल नदना द्वारा युवाओं में जन जागरण हेतु जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम जसावली सरकार प्रांगण में आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता श्री कुंज बिहारी दास महाराज ने की मार्गदर्शन के रूप में सर्व श्री आशुतोष साहू जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र जिला भिंड आरएन धाकड़ तहसीलदार रोन जय प्रकाश शर्मा ब्लॉक समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद रोन प्रेम नारायण बरुआ बाल कल्याण जिला समिति भिंड सचिन शर्मा पत्रकार मिहोना यशवंत सिंह कुशवाह उद्यानिकी विभाग रोन डॉक्टर रोहित गौड़ पशु चिकित्सक मिहोना श्रीमती रेनू चतुर्वेदी श्रीमती दीपा कुमारी सुपरवाइजर महिला बाल विकास रोन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक रोन के परामर्शदाता एवं वरिष्ठ साहित्यकार हरी बाबू निराला ने किया निराला ने अपनी कविताओं के माध्यम से सभी को भावविभोर किया अंत में आभार प्रदर्शन रामवीर सिंह नदना ने किया। LABELS: all cata...

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत लेते हुए सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

भिंड:- आज लोकायुक्त पुलिस ने गोहद के चंदोखर पंचायत के सचिव बृजेन्द्र सिंह को तीन हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पंचायत सचिव के द्वारा यह रिश्वत मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के बदले ली जा रही थी । दरसल देखा जाए तो चंदोखर पंचायत निवासी  कमलेश जाटव अपनी बेटी का मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कई दिनों से सचिव के चक्कर काट रहा था लेकिन सचिव के द्वारा लगातार टालमटोल की जा रही थी जब कमलेश जाटव ने मैरिज सर्टिफिकेट में हो रही देरी के बारे में पूछा तो सचिव ब्रजेन्द्र ने पैसों की मांग की कमलेश  ने जैसे तैसे 2000 रुपये का इंतजाम कर सचिव बृजेंद्र सिंह कुशवाहा को दे दिए लेकिन सचिव के द्वारा तीन हजार रुपयों की और मांग की गयी जिसकी शिकायत उसके द्वारा लोकायुक्त में की गयी थी लोकायुक्त टीम के द्वारा कमलेश जाटव को केमिकल लगे हुए नोट दिए गए आज जैसे ही सचिव ने कमलेेश से तीन हजार रुपये लिए  उसी समय कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गोहद जनपद में भ्रष्टाचारी सचिव को रंगे हाथ पकड़ लिया  और उससे रिश्वत के रूप में लिए गए केमिकल लगे हुए तीन हजार रुपये भी जब्त कर लिए है पंचायत सचिव ...

छह सबसे प्रभावित जिलों पर विभाग का फोकस • इस बार की जाएगी पहले से तैयारी • संयुक्त निदेशक मलेरिया ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में किया खुलासा

चित्र
    नव्या अवस्थी अटल स्वर विचार। लखनऊ। 22 फरवरी 2022 संयुक्त निदेशक मलेरिया डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि बीते साल प्रदेश के छह जनपद सबसे ज्यादा मलेरिया प्रभावित रहे हैं। ये जनपद हैं- हरदोई, बरेली, बदायूं, सीतापुर, मिर्जापुर और सोनभद्र। इस साल इन जनपदों से मलेरिया के प्रकोप को कम करने के लिए पहले से तैयारी की जाएगी। डॉ. यादव मंगलवार को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अर्न्तगत फैमिली हेल्थ इण्डिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना के बिहैवियर चेंज कम्युनिकेशन फैसिलिटेटर एवं प्रोग्राम एसोसिएट के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने प्रदेश में मलेरिया की स्थिति के बारे में आंकड़े प्रस्तुत किए।  संयुक्त निदेशक वेक्टर जनित रोग डॉ. विकास सिंघल ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में डेंगू के लिए 54 जनपद स्तर पर एवं दो राज्य पर परीक्षण केंद्र हैं। उन्होंने डेंगू के मच्छरों के पनपने वाली जगहों, डेंगू के गंभीर लक्षणों जैसे उल्टियां बंद ना होना, पेट में दर्द, नाक एवं मसूड़ों से खून आना आदि लक्षणों को वार्निंग साइन बताया एवं ऐसे मरीज को तत्काल हास्पिटल में भर्ती कर उपचार करान...

आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत मातृभाषा दिवस के अवसर पर सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में मातृभाषा की उपादेयता विषय पर विशेष वेब संगोष्ठी आयोजित

चित्र
  अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार। --------- मध्य प्रदेश सामाजिक विज्ञान अनुसंधान संस्थान, उज्जैन द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शृंखला के तहत एक विशेष वेबिनार का आयोजन "सामाजिक विज्ञान अनुसंधान में मातृभाषा की उपादेयता" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा, निदेशक, सेंटर फॉर स्टडीज ऑफ सोसाइटी एंड पॉलिटिक्स, कानपुर एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे।   प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि हिंदी और अन्य देशज भाषाओं में अकादमिक उत्कृष्टता के लिए यह आवश्यक है की पर्याप्त मानक संदर्भ पुस्तकों, पाठ्य पुस्तकों, शोध प्रकाशनों का सृजन हो। इन भाषाओं में अध्ययन, अध्यापन एवं अनुसंधान हेतु उत्कृष्ट क्षमताओं वाले शिक्षकों और शोधकर्ताओं के बिना यह किया जाना संभव नहीं है। दुर्भाग्य से, इन सभी मोर्चों पर आज हमारे पास कमी है और इसलिए मातृभाषा में संचार के उपकरणों, पारिस्थितिकी तंत्र और संस्कृति को विकसित करने के लिए व्यापक सुधार की आवश्...

कांग्रेस ने राज्य विधि एवं न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) को सागर से हटाकर भोपाल शिफ्ट किए जाने के निर्णय को निरस्त करने की मांग राज्यपाल से की नगर निगम द्वारा शहरवासियों को दूषित पानी पिलाने तथा राजघाट बांध के संरक्षण का मामला भी उठाया

चित्र
  अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार । सागर/ राज्य विधि एवं न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) को सागर से हटाकर भोपाल शिफ्ट किए जाने के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम संभाग कमिश्नर मुकेश शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर सरकार से उक्त निर्णय वापिस लेने की मांग की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ने नगर निगम द्वारा शहरवासियों को दूषित पानी पिलाने तथा राजघाट बांध के संरक्षण का मामला भी उठाया।                               प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा करीब 60 वर्ष पूर्व कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में स्थापित राज्य विधि एवं न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) का विखंडन करते हुए इसका राज्यस्तरीय निदेशक मुख्यालय भोपाल में स्थापित करने का निर्णय के खिलाफ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के साथ पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सुहाने, मुन्ना चौबे, प्...

जबलपुर के संगमरमरी नगरी भेड़ाघाट में अवैध वसूली जोरों पर:प्रशासन मौन

चित्र
  सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता  अटल स्वर विचार। जबलपुर जिले से 20 किमी की दूरी पर नर्मदा नदी के किनारे स्थित भेड़ाघाट पर्यटक स्थल है। यहाँ धुआँधार जलप्रपात,नर्मदा नदी के साथ स्थित संगमरमर की चट्टानें और चौसठ योगिनी मंदिर प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है जिसे देखने जबलपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ दूर दराज से लोग संगमरमरी नगरी घूमने आते हैं। इन दिनों संगमरमरी वादी अवैध वसूली का अड्डा बन गया है। सत्ता दल व प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत के चलते यहां घूमने आने वाले पर्यटकों से अवैध वसूली की जा रहा है। पार्किंग के नाम पर 20 रुपए की पर्ची पर 50 रुपए लिए जा रहे है। इसके लिए बकायदा टोल नाका बनाया गया है जहा पैसे लिए जा रहे हैं। नौका बिहार करने वालो से 200 रुपए वसूले जा रहे है। न ही पार्किंग की व्यवस्था है। जगह जगह गंदगी फैली है। कोई देखने सुनने वाला नहीं है। नगर परिषद् भेड़ाघाट भगवान भरोसे चल रही है। सीएमओ अवकाश पर है। अब देखना होगा प्रशासन की नीद कब खुलती है व दोषियों पर कार्रवाई कब तक होती है।जब इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया से बात ...

*ब्रेकिंग न्यूज़* उज्जैन EOW की छापे की कार्यवाही...

चित्र
  अनिल उपाध्याय, खातेगांव/देवास  अटल स्वर विचार।     देवास-उज्जैन EOW की छापे की कार्यवाही... कन्नौद के पास डोकाकुई में आरोपी गोविंद बागवान,सहकारी समिति प्रबंधक के 3 ठिकानों पर कार्यवाही जारी...वेतन 8 हज़ार लेकिन करोड़ों की ज़मीन और संपत्ति का हुआ खुलासा...अपनी काली कमाई छुपाने के लिए अपने दोनो बेटों की वलदियत ही बदल दी- फ़र्ज़ी PAN कार्ड और वोटर ID कार्ड भी बरामद... आरोपी पूर्व में भी किसानों के नाम पर फ़र्ज़ी लोन बताकर उनके लोन माफ़ी करवा कर गरीब किसानों का पैसा हड़प चुका है।जिस पर कन्नौद पुलिस थाने पर एफ़आईआर भी दर्ज हुई थी, मामले में आरोपी सहकारी समिति प्रबंधक गोविंद बागवान जेल में भी रहा था बंद। LABELS: अपराध SHARE Comments Post a Comment

देवास जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौबे के पक्ष में मध्य प्रदेश के पटवारी हुए लामबंद निलंबित पटवारी धर्मेंद्र चोवे की बहाली को लेकर पटवारी पहुंचे देवास कलेक्ट्रेट, सौंपा ज्ञापन

चित्र
         अनिल उपाध्याय, खातेगांव/देवास        अटल स्वर विचार।              देवास जिले के पटवारी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौबे को निलंबित करने के विरोध में और उनकी बहाली की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के पटवारी अब उनके पक्ष में लामबंद होने लगे हैं ।सोमवार को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से पटवारी देवास कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने पटवारी धर्मेंद्र चौबे की बहाली की मांग की नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली के पटवारियों के इस प्रकार लामबंद होने से देवास जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है । मप्र पटवारी संघ के देवास जिलाध्यक्ष पटवारी धर्मेन्द्र चौबे के निलंबन को निरस्त कर बहाल किए जाने की मांग को लेकर जिले, प्रांत व संभाग के पटवारियों ने सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर प्रदर्शन किया।संघ के प्रांताध्यक्ष उपेंद्र सिंह बघेल के निर्देशानुसार कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।यहां जमकर नारेबाजी की। संघ के सभागाध्यक्ष हेमंत सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा मप्र पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे (पटवारी, तहसील...

समाज को संगठित और अधिकारों के लिए संघर्ष युवा नेता =मुरली रंगीले और उनके मंच ने गोविंद अहिरवार जी का किया स्वागत

चित्र
  _________________________ मूलचन्द मेधोनिया  अटल स्वर विचार। _________________________ सिराली (हरदा) संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी की 645 वीं जयंती के सुअवसर पर अहिरवार समाज के सक्रिय समाजसेवी युवा नेता मुरली रंगीले जिला अध्यक्ष मुरली आदर्श अहिरवार समाज संगठन के माध्यम से संपूर्ण जिला हरदा में सराहनीय सामाजिक कार्य का निर्वहन कर रहे मुरली रंगीले ने और उनकी टीम द्रारा आदर्श शिक्षक के रूप में श्री गोविंद अहिरवार भूतपूर्व शिक्षक का जयन्ती के मौके पर फूल मालाओं से सम्मानित किया।  गौर तलव हो कि श्री गोविंद अहिरवार जी जिला होशंगाबाद की पिपरिया विधानसभा के गांव रामपुर के मूल निवासी है। जिन्होंने अपने शिक्षक कार्यकाल में संपूर्ण सेवाएं जिला हरदा में दी। तथा यही से वह सेवानिवृत्त हुए हैं। श्री गोविंद अहिरवार जी पढाने के अतिरिक्त सामाजिक कुरीतियों, बुराईयों और अंधविश्वास के खिलाफ क्रांतिकारी रचनात्मक कार्यों को कर अलख जगाने का काम करते रहे है। उन्होंने सिराली में संत रविदास जन्मोत्सव आयोजित कराने संगठन पर जोर देने के लिए हमेशा समाज में समर्पित भाव से काम करते है। उनकी प्रेरण...

छत्रपति शिवाजी अपने प्रशासन में दक्ष थे , डॉ.शहाबुद्दीन शेख

चित्र
  अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार। उज्जैन,राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय "स्वराज्य निर्माता छत्रपति शिवाजी महाराज" पर मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार जाधव,वरिष्ठ साहित्यकार,मुंबई ने कहा कि शिवाजी अपनी रणनीति में खुद के लिए कुछ नहीं किया बल्कि सब कुछ न्यौछावर किया। शाला के पाठ में शिवाजी महाराज के बारे में पढा़या जाता है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाइयों की सहायता से एक योग्य एवं प्रगतिशील प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही महिलाओं का सम्मान करते थे। और प्राचीन हिंदू राजनीतिक प्रथाओं तथा दरबारी शिष्टाचारों को पुनर्जीवित किया और मराठी एवं संस्कृत को राजकाज की भाषा बनाया। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक डॉ शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र ने गोष्ठी की अध्यक्षता की।  विशिष्ट अतिथि डॉ अरुणा शुक्ला ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज स्वराज्य के निर्णायक रखने वाला सिंह के बल बिना हिचकिचाहट से आगे बड़ा था। शिवाजी जी ने महान कार्य को लिए जी...

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने रेस्टारेंट और दूध डेयरी की आकस्मिक जाँच* *परीक्षण हेतु बटर, चीज एवं दूध के लिये गये सेम्पल

चित्र
  सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवादाता  अटल स्वर विचार। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा आज सोमवार को राइट टाउन स्थित हाउस ऑफ ब्लेंड रेस्टोरेंट की आकस्मिक जाँच की गई तथा मिल्क बटर एवं चीज का नमूना लिया गया ।      खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार जांच के दौरान किचन एवं स्टोर में गंदगी पाये जाने पर रेस्टारेंट संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है । खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आज गढ़ा क्षेत्र स्थित चौबे डेरी का भी निरीक्षण किया गया । इस दौरान मिलावट की आशंका पर दूध के दो सैंपल लिये गये । दोनों कार्यवाहियों में लिये गये सेम्पल परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे हैं । आज की दोनों कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधुरी मिश्रा, विनोद धुर्वे, मुकुंद झारिया, सारिका दीक्षित, पंकज श्रीवास्तव द्वारा की गई ।  LABELS:  all Catagory SHARE Comments Post a Comment

जबलपुर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पीएस श्री फैज अहमद किदवई ने आज उपार्जन व्यवस्था व उचित मूल्य दुकानों के सुदृढ़ीकरण के संबंध में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में की

चित्र
  सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवादाता  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  इस दौरान संभागीय कमिश्नर श्री   बी.चंद्रशेखर, जबलपुर कलेक्टर श्री इलैयाराजा टी, नरसिंहपुर कलेक्टर श्री रोहित सिंह, छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, सिवनी कलेक्टर श्री राहुल हरिदास फटिंग, बालाघाट कलेक्टर श्री गिरीश कुमार मिश्रा, मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह, डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा, कटनी कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र व संभाग के सभी जिलों से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक रबी उपार्जन 22-23 में किये नवीन प्रावधानों से शुरू हुआ जिसमें कहा गया कि कृषक द्वारा स्वयं उपज विक्रय के लिए उपार्जन केन्द्र का चयन निर्धारित मापदंडों के अनुसार कर सकता है। उपार्जन केन्द्र की तौल, क्षमता, एसएमएस के स्थान पर स्लॉट बुकिंग, उपार्जन प्रभारी एवं कृषक के बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर खरीदी, देयक जारी सत्यापन की व्यवस्था ओटीपी या बॉयोमेट्रिक डिवाइस से करने, वृद्ध एवं शारीरिक रूप से अक्षम, कृषक की खरीदी नामिनी के माध्यम से करने, प्रत्येक केन्द्र पर बायोमेट्रिक डिवाइस लगाने की अनि...

घर चलो घर घर चलो अभियान के तहत लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

चित्र
  रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप अटल स्वर विचार। औद्योगिक नगरी मंडीदीप। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिला कांग्रेस कमेटी रायसेन अध्यक्ष देवेंद्र पटेल के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी मंडीदीप के अध्यक्ष दीपेश मीणा के नेतृत्व में घर चलो घर घर चलो अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में मंडलम अध्यक्ष राकेश मालवीय एवं कांग्रेश कार्यकर्ता द्वारा ग्रामीण क्षेत्र गुराडिया एवं बमुलिया में सदस्यता अभियान चलाया गया एवं घर चलो घर घर चलो अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र गुराडिया एवं बमुलिया के मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर घर-घर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार द्वारा जितने भी जन हितैषी योजनाएं बनाकर किसानों, निर्धन व्यक्तियों, युवाओं तथा आम जनता को राहत देने वाली योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी गई तथा भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जितने भी जन विरोधी नीतियां बनाई गई है इनके बारे में आमजन को समझाया गया। इस कार्यक्रम में मंडीदीप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपेश मीणा मंडलम अध्यक्ष राकेश मालवीय एवं ब्लॉक एवं मंडलम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौज...