भक्ति मैं लीन ग्रामवासी।श्री रामचरित मानस सम्मेलन का भव्य आयोजन ग्राम ररी में

 


➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ 

सचिन शर्मा अनोखा पत्रकार✍🏻 

अटल स्वर विचार।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ 

शशांक शेखर भूत भावन श्री भोलेनाथ का विशाल मंदिर ग्राम ररी में चल रही श्री राम कथा का रसपान करते समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से दिनांक 25 /26/ 27 तीन दिनों से विशाल अखंड रामचरित मानस का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वक्ता मंचासीन हैं *पूजनीय संत श्री जगत गुरु रामानंद अचार्य* 



 स्वामी श्री राम दिनेश आचार्य जी महाराज अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश *पंडित श्री यज्ञेश मिश्रा जी बांदा उत्तर प्रदेश* *पंडित श्री राज नारायण जी पांडे राजा पंडित शास्त्री औरैया उत्तर प्रदेश* इन राष्ट्रीय वक्ताओं के द्वारा श्री रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम कमेटी श्री अरविंद बरुआ अनिल बरुआ हेड मास्टर हरिशंकर शर्मा जयेंद्र सिंह भैया नेता देवेंद्र शर्मा श्री रामेश्वर दयाल पुजारी हनुमान गढ़ी रमेश त्रिपाठी तुलसीराम कुशवाहा कुलदीप शर्मा कमलेश पचौरी राहुल कुशवाहा सेक्रेट्री नरेश शर्मा जीतू शिवहरे प्रबंजन बरुआ सेकेट्री समस्त भक्त गण।




Comments

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड