गणतंत्र दिवस पर शहर जिला कांग्रेस द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन ,जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी ने गणतंत्र और संविधान के मूल्य की रक्षा का किया आह्वान
************* अटल स्वर विचार। ***********
सागर/ जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह के अंतर्गत जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों से गणतंत्र के रूप में संविधान के मूल्यों की रक्षा करने का आव्हान किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा वरिष्ठ समाजसेवियों को रोरी - तिलक फूलमाला तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का वाचन भी किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रातः 7:30 बजे कटरा स्थित जय स्तंभ पर ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेसजनों ने पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस कार्यालय के समीप प्रातः 8 बजे से तीन बत्ती पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां ध्वजारोहण के पश्चात वरिष्ठ समाजसेवी गांधीवादी नेता शुकदेव प्रसाद तिवारी पुरुषोत्तम नाचोगे शिव रानी खोरी दीनदयाल तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी आदि को रोरी तिलक श्रीफल एवं पुष्प माला से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान्न एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया रमाकांत यादव विजय साहू सुरेंद्र चौबे शरद पुरोहित डॉ सीबी तिवारी आशीष ज्योतिषी रजिया खान रोशनी वसीम खान संजना झा रेखा ठाकुर मुमताज खान द्वारका चौधरी राजा सेन वसीम खान प्रियंका तिवारी जितेंद्र चौधरी गोवर्धन रैकवार आदिल रायन राजाराम सरवैया भईयन पटेल कल्लू पटेल हरिश्चंद्र सोनवार दुलीचंद सकवार चमन अंसारी ताहिर खान राजेश्वर सेन समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई विभिन्न विभागों प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों तथा मंडलम व सेक्टर कमेटियों की विशेष रूप से उपस्थिति रही।
अनेक जगहों पर हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम-
शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस पर आयोजित अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत बी एस जैन धर्मशाला के सामने गांधी चौक पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओंकार साहू ने ध्वजारोहण किया। काकागंज स्थित झंडा चौक पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला राजपूत ने ध्वजारोहण किया। यहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के वरिष्ठजनों को फूलमाला एवं रोरी- तिलक द्वारा सम्मानित किया गया। मछरयाई स्थित ऐतिहासिक गांधी मंदिर पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने ध्वजारोहण किया।
शहीदों की समाधि पर किया नमन-
शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले परंपरागत कार्यक्रमों के अंतर्गत भोपाल रोड स्थित अमर शहीद साबूलाल जैन तथा गोपालगंज स्थित सेंट्रल जेल परिसर में स्थापित अमर शहीद मधुकर शाह बुंदेला की समाधि पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया तथा शहीदों के सम्मान में जोरदार जयघोष कर अपनी आदरांजली समर्पित की।
Comments