सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

*बूथ विस्तारक योजना एवं पन्ना समिति की बैठक व प्रथम नगर आगमन पर विष्णु दत्त शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत*

 


सचिन शर्मा पत्रकार मिहोना भिंड से✍🏻 

अटल स्वर विचार।

➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ 

मिहोना नगर के मछंड मंडल में ग्राम पंचायत रायपुरा बूथ क्रं 40/ 

41 में विस्तारक योजना एवं पन्ना समिति बैठक‌ की गई जिस में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री मुकेश चौधरी एवं भिंड दतिया लोकसभा सांसद श्रीमती संध्या राय व मेहगांव विधायक एवं मंत्री ओ पी एस भदौरिया भाजपा के जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर व पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत मुख्यमंत्री जी के ह्रदय कांची लहार विधानसभा क्षेत्र की भाजपा पहचान श्री *अमरीश शर्मा गुड्डू भैया* भाजापा के  

सक्रिय नेता योगेंद्र सिंह (पप्पू भैया) एवं बीजेपी कें पदाधिकारीगण के नेतृत्व में बैठक कार्यक्रम किया गया  

*श्री विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष* 

कें मिहोना प्रथम नगर आगमन पर जोरदार जोशीला दमदार शानदार स्वागत किया गया नगर में प्रथम स्वागत नगर के गांधी तिराहा पर भाजपा के सक्रिय

 नेता विनोद चौधरी व विनय शर्मा एवं राकेश सिंह (राजा) ठेकेदार नंन्दना के द्वारा फलों से तुलादान कर व फूल माला पहनाकर साल श्रीफल दे कर के सम्मान किया गया नगर में प्रवेश करते ही बैंड बाजों के साथ नगर के मुख मछंड मोड तिराहे पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने विष्णु दत्त शर्मा का भव्य स्वागत किया नगर में कई जगह जोर से स्वागत किया गया जगह जगह फूल माला तुलादान किया गया बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी है लहार विधानसभा से लेकर के ‌मंडल मछंड रायपुरा पंचायत तक सड़क पर गाड़ियों की संख्या दुगनी मात्रा में देखने को मिली 


*ग्राम पंचायत रायपुरा में हुआ जोशीला स्वागत* 

रायपुरा सरपंच शशि भारद्वाज द्वारा चांदी का मुकुट एवं तलवार दे कर के श्री विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत *शर्मा ने कहा* की भाजपा के कार्यकर्ता जी और जान से मेहनत करते हैं हम भाजपा के कार्यकर्ताओं का हृदय से प्रणाम करते हैं व नारा हमारा नहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जो बड़े ही भाग से हम लोगों को ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं उनका लगाओ भाजपा का लगाओ भाजपा के कार्यकर्ताओं का लगाओ जिससे हौसले बुलंद हो और बीजेपी मजबूत हो ‌कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित नेतागण 



मिहोना पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष बौहरे दीपक सरपंच इमलाह रायपुरा सरपंच शशि भारद्वाज विनोद चौधरी विनय शर्मा पंकज शर्मा अनिल बौहरे मिहोना नगर के मंडल अध्यक्ष विकास बौहरे सरपंच नंदराम बघेल पूर्व पार्षद डॉ वीरेंद्र यादव स्वाति बंटू गुप्ता अशोक शर्मा ठेकेदार रौन नरोत्तम पचौरी एडवोकेट एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता नेता गण उपस्थित रहे।


Comments


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड