जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में 99 फीसदी लोगो को पहली डोज लगी ,दूसरी डोज भी 65 लोगो को लगाई गई
उरई दिनांक 27 जनवरी
वर्तमान में कोविड वैक्शीनेशन का कार्य जनवरी माह के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के नेतृत्व में शत प्रतिशत प्रथम डोज आच्छादन तथा 75 प्रतिशत द्वितीय डोज आच्छादन का लक्ष्य लेकर चलाया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी०शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी तक 99 प्रतिशत प्रथम डोज तथा 65 प्रतिशत द्वितीय डोज की उपलब्धि पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० वीरेन्द्र सिंह, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० संजीव प्रभाकर नोडल अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी लाल जी यादव, जिला पंचायती राज अधिकारी अवधेश सिंह अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र कदौरा डा० अशोक चक, अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र कोंच डा० आर०के० शुक्ला, अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र माधौगढ डा० रामेन्द्र पचौरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डकोर डा० इदरीश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी छिरिया डा० अमित, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बाबई डा० बीर प्रताप प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कुठौन्द डा० अरुण तिवारी, ए०एन०एम० प्रिया पटेल, सुनीता शर्मा, डौली पटेल, मालती गोस्वामी, ज्योति गोयल, कान्ति देवी, रामनन्दनी, सुबोधनी, अनीता देवी, चंचल कुमार, रमन चौधरी, अर्चना पाल शशि तिवारी, आशा कठेरिया तथा आशाबहु राजकुमारी, निरंजना, अनुसुईया, ममता, सरोज पाल, नीलम, पूनम वर्मा, गीता, रुब्बा, सुमन, रीता व्यास, शीला टीकाकरण कार्य एवं रिपोर्टिंग कार्य में लगे कर्मचारियों को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, अरवन ए०एन०एम० को जिलाधिकारी द्वारा रुo 500.00 का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया, इसके अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी डकोर, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, महेवा बृजकिशोर कुशवाहा, माधौगढ दीपक यादव कदौरा अश्वनी कुमार सिंह तथा जालौन ओम प्रकाश द्विवेदी को भी प्रशस्ति पत्र देकर टीकाकरण कार्य में उत्कृष्ट सहयोग हेतु सम्मानित किया ।
Comments