सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

*भिंड कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों में संतोषजनक प्रगति नहीं पाई जाने पर 57 अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश*

 


✍🏻 सचिन शर्मा पत्रकार मिहोना

अटल स्वर विचार।

भिंड :- कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने एवं संतोषजनक प्रगति नहीं लाने पर जिले के 57 अधिकारियों के माह जनवरी 2022 का वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लेवल-1 एवं लेवल-2 के अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि पोर्टल पर लंबित शिकायतों में शत् प्रतिशत संतुष्टिपूर्ण निराकरण के साथ विलोपित करावें अन्यथा की स्थिति में पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में बरती जा रही उदासीनता, लापरवाही एवं कर्तव्य विमुखता मानते हुए दो वार्षिक वेतनवृद्वियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही अथवा प्रस्ताव वरिष्ठ स्तर पर भेजने का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी एवं संबंधित विभाग के डीडीओ द्वारा वेतन आहरण से पूर्व उनकी सहमति के उपरांत ही वेतन निकालने के निर्देश दिए।

जिन अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है उनमें ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री मेहगांव श्री दिव्यांशु झा, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी कीरतपुरा गोहद के श्री पीयूष अतुलकर, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी ऐंतहार श्री एस गुप्ता, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी अमायन श्री अमित शर्मा, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी दबोह श्री अशोक डाबर, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी मौ श्री आरएस गौर, प्रबंधक एमपीईबी भिण्ड शहरी आशुतोष कुमार सिंह, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी गोहद ग्रामीण श्री एमसी गुप्ता, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी लहार श्री धनंजय यादव, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी भिण्ड ग्रामीण श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी गोरमी श्री यादवेन्द्र सिंह सौर, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी असवार श्री रोहित कुमार गुप्ता, सहायक यंत्री एमपीएमके व्हीव्हीसीएल गोहद शहरी श्री शिवसिंह चौबे, जेई एमपीईबी फूप श्री हेमंत कुमार, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी मिहोना श्री संजय कुमार शाक्य, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी रौन श्री सुरेन्द्र गर्ग, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी उमरी श्री हेमंत थापक, महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री पीएस परिहार, खाद्य आपूर्ति विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गोहद श्री अजय अष्ठाना, सहायक आपूर्ति अधिकारी भिण्ड-अटेर श्री अवधेश पाण्डेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रौन-मिहोना एवं लहार श्री सुनील मुदगल, सीएमओ फूप श्री हनुमंत सिंह, सीएमओ आलमपुर श्री बाबूलाल कुशवाह, सीएमओ मेहगांव श्री योगेन्द्र सिंह तोमर, सीएमओ मौ श्री रमेश सिंह यादव, सीएमओ लहार श्री रमेश सिंह सागर, सीएमओ अकोडा श्री रामभान सिंह भदौरिया, सीएमओ मिहोना श्री द्वारिकाप्रसाद, सीएमओ मालनपुर श्री रामप्रकाश जनेरिया, सीएमओ गोहद श्री सतीश दुबे, सीएमओ भिण्ड श्री सुरेन्द्र शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन श्री आलोक प्रसाद इटोरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लहार श्री अरुण कुमार त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड श्री राजेश कुमार गौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहद श्री दिनेश कुमार शाक्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेहगांव श्री श्याममोहन श्रीवास्तव, सहायक संचालक पिछडा वर्ग श्रीमती कृति दीक्षित, प्रभारी सीडीपीओ मेहगांव श्री रंजीत सिंह कुशवाह, तहसीलदार मेहगांव श्री आरएन खरे, तहसीलदार लहार श्री नवीन भारद्वाज, तहसीलदार अटेर श्री मनोज कुमार, तहसीलदार भिण्ड श्रीमती ममता शाक्य, तहसीलदार मौ श्री रवीश भदौरिया, नायब तहसीलदार मिहोना श्री राजेन्द्र मौर्य, तहसीलदार गोहद श्री रामजीलाल वर्मा, तहसीलदार रौन श्री रामनिवास धाकड, नायब तहसीलदार गोरमी श्री शिवदत्त कटारे, सहायक यंत्री पीएचई श्री कपिल कुमार कुशवाह, सहायक यंत्री श्री गजेन्द्र भदौरिया, सहायक यंत्री श्री मेघा शर्मा एवं सहायक यंत्री श्री केसी झा, बीएमओ लहार डॉ शैलेन्द्र पाण्डेय, बीएमओ गोहद डॉ आलोक शर्मा, बीएमओ अटेर डॉ जेएस राजपूत, बीएमओ फूप डॉ निखिल अग्रवाल, बीएमओ मेहगांव डॉ मनीष शर्मा, बीएमओ रौन डॉ अंकित चौधरी शामिल हैं


  

Comments

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड