नुक्कड़ नाटक के जरिए फाइलेरिया के प्रति लोगों को किया जागरूक सीफार के सहयोग से मोहनलगंज सीएचसी, भदेसुवा व हुलासखेड़ा गांवों में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति
January 31, 2022 सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख अटल स्वर विचार। लखनऊ, 31 जनवरी 2022 विश्व नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज (एनटीडी) दिवस पर फाइलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था द्वारा मोहनलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित भदेसुवा और हुलासखेड़ा गांवों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया I आकार फाउंडेशन के शाश्वत शुक्ला और उनके साथी कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझाया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जिसको हाथी पाँव भी कहते हैं | अगर सही समय से पहचान और उपचार हो जाए तो इलाज आसानी से हो सकता है | फाइलेरिया की दवा सरकार द्वारा सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के माध्यम से साल में एक बार खिलाई जाती है | पाँच साल तक दवा का सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है | इसके साथ ही मच्छर जनित बीमारियाँ मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई | नाटक के माध्यम से यह भी बताया कि यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है न कि किसी ...