संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नुक्कड़ नाटक के जरिए फाइलेरिया के प्रति लोगों को किया जागरूक सीफार के सहयोग से मोहनलगंज सीएचसी, भदेसुवा व हुलासखेड़ा गांवों में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

चित्र
  January 31, 2022 सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख  अटल स्वर विचार।   लखनऊ, 31 जनवरी 2022  विश्व नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज (एनटीडी) दिवस पर फाइलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था द्वारा मोहनलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित भदेसुवा और हुलासखेड़ा गांवों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया I आकार फाउंडेशन के शाश्वत शुक्ला और उनके साथी कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझाया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जिसको हाथी पाँव भी कहते हैं | अगर सही समय से पहचान और उपचार हो जाए तो इलाज आसानी से हो सकता है | फाइलेरिया की दवा सरकार द्वारा सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के माध्यम से साल में एक बार खिलाई जाती है | पाँच साल तक दवा का सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है |  इसके साथ ही मच्छर जनित बीमारियाँ मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई |   नाटक के माध्यम से यह भी बताया कि यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है न कि किसी ...

1 फरवरी से शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घर चलो घर घर चलो महा अभियान का आगाज किया जाएगा।

चित्र
  January 31, 2022 अटल स्वर विचार। सागर/ देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अलख जगाने मंगलवार 1 फरवरी से शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घर चलो घर घर चलो महा अभियान का आगाज किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा प्रारंभ किए जाने वाले अभियान की शुरुआत कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन से *दोपहर 03 बजे* की जाएगी।      मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सागर संभाग प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णय अनुसार 1 फरवरी से पूरे प्रदेश में एकसाथ यह अभियान शुरू हो रहा है जो पूरे माह भर प्रत्येक वार्ड और गांव के प्रत्येक बूथ तक चलाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी सुबह 11 बजे देवास से पूरे प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत करेंगे। सागर में शुरू हो रहे इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने ब्लॉक स्तर पर कोऑर्डिनेशन कमेटियों का गठन किया है। इनमें वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। सभी कमेटियों में...

व्यय प्रेक्षक ने बैठक कर मातहतो को दिए निर्देश , कंट्रोल रूम का किया निर्देश

चित्र
    सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख  अटल स्वर विचार। उरई, 31 जनवरी 2022  जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सौरभ सुमन शार्दुल ने कंट्रोल रूम व नामांकन कक्ष का निरीक्षण कर प्रत्याशियों के नामांकन के बारे में जानकारी ली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद की तीनों विधानसभा हेतु 221-उरई 220-कालपी एवं 219- माधौगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक के रूप में आईएएस सौरभ सुमन शार्दुल नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट में स्थापित विधानसभा सामान्य निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा शिकायती उपलब्ध रजिस्टरों को देखा। उन्होंने तीनों विधानसभा के नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी कार्यालय में लेखा टीम व सहायक व्यय परीक्षकों के साथ एक सूक्ष्म बैठक की गयी तथा उन्होंने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में लगे कार्मिकों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार नि...

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

चित्र
 दि नांक 31/01/2022 नव्या अवस्थी अटल स्वर विचार। शाजापुर। न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपी रामसिंह पिता बलदेवसिंह खाती निवासी नायल थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया को धारा 5एल/6 एवं 5एम/6 पॉक्सो अधिनियम में आजीवन कारावास एवं प्राकृत जीवन काल के लिए सश्रम कारावास तथा 5000-5000 रूपये के अर्थदण्ड, धारा 450 भादवि में 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड, धारा 506 भाग-2 भादवि में 02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अपील अवधि पश्चात पीडिता को जुर्माने की राशि कुल 13000/- रूपये दिये जाने का आदेश माननीय न्यायालय द्वारा दिया गया। सहा जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिः डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 09/07/2020 को पीडिता व उसकी छोटी बहन घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता ईलाज करवाने के लिये शाजापुर गये हुये थे। दोपहर के समय पीड़िता की छोटी बहन सो रही थी, उस समय आरोपी रामसिंह पीड़िता के घर आया और बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता चिल्लाने लगी तो आरोपी ने धमकी दी की चिल्लायेगी तो तेरा...

*आर्थिक सर्वेक्षण एक सकारात्मक केंद्रीय बजट का संकेत है -कैट *

चित्र
  अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार। गुजरात ,आज संसद में प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2022 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में प्रगतिशील आंकड़ा दिखाता है जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को बल देता है और लगता है की कल प्रस्तुत होने वाले केंद्रीय बजट में भारत में छोटे व्यवसायों के लिए नीतियों और व्यापार विकास को प्रोत्साहन देने के बारे में एक बड़ी सम्भावना की दृष्टि भी दिखाता है- यह कहते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने एक संयुक्त बयान में कहा की देश भर के व्यापारी बेहद उत्सुकता से कल के बजट की ओर देख रहे हैं ! श्री भरतिया और श्री खंडेलवाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं के सुचारू प्रवाह में कोविड के जरिये लगातार व्यवधान के कारण एक घातक संकट की पृष्ठभूमि में आर्थिक सर्वेक्षण को व्यापक रूप से देखना होगा। भारत सरकार द्वारा समय पर उठाए गए और साहसिक कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। व्यापक टीकाकरण ने कोविड-19 के कारण आत्मविश्वास बढ़ाने ...

मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ जिला मुरैना के बैनर तले जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा जी के द्वारा आयुक्त चंबल संभाग को मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को सौंपा

चित्र
  मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ जिला मुरैना के बैनर तले जिला अध्यक्ष  बृजेश कुमार शर्मा जी के द्वारा श्रीमान आयुक्त  चंबल संभाग को मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को सौंपा गया जिसमें प्रति माह निर्धारित दिनांक को परामर्श दात्री समिति की बैठक जिला मुरैना में आयोजित ना .होना. इस बैठक के ना होने से अधिकारी कर्मचारियों का स्थानीय समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है  शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नति एवं पदनाम की प्रक्रिया कई वर्षों से लंबित है कई अधिकारी कर्मचारियों को एक ही पद पर 20 से 30 वर्ष तक सेवा अवधि हो चुकी है किंतु अभी तक पदनाम अथवा पदोन्नति प्राप्त नहीं हुई है अगली मांग में केंद्र की तुलना में राज्य के कर्मचारियों को 11% महंगाई भत्ता कम मिलना. इसके न मिलने से सभी अधिकारी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब बनी हुई है जिला मुख्यालय स्तर पर स्वास्थ्य शिक्षा कोष एवं लेखा आदि के संभागीय कार्यालय मुरैना में खोले जाएं. जिससे सभी को ग्वालियर न जाना पड़े अंतिम मांग के रूप में 2005 से बंद की गई पुरानी पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों के हि...

*बूथ विस्तारक योजना एवं पन्ना समिति की बैठक व प्रथम नगर आगमन पर विष्णु दत्त शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत*

चित्र
  सचिन शर्मा पत्रकार मिहोना भिंड से✍🏻  अटल स्वर विचार। ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿  मिहोना नगर के मछंड मंडल में ग्राम पंचायत रायपुरा बूथ क्रं 40/  41 में विस्तारक योजना एवं पन्ना समिति बैठक‌ की गई जिस में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री मुकेश चौधरी एवं भिंड दतिया लोकसभा सांसद श्रीमती संध्या राय व मेहगांव विधायक एवं मंत्री ओ पी एस भदौरिया भाजपा के जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर व पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत मुख्यमंत्री जी के ह्रदय कांची लहार विधानसभा क्षेत्र की भाजपा पहचान श्री *अमरीश शर्मा गुड्डू भैया* भाजापा के   सक्रिय नेता योगेंद्र सिंह (पप्पू भैया) एवं बीजेपी कें पदाधिकारीगण के नेतृत्व में बैठक कार्यक्रम किया गया   *श्री विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष*  कें मिहोना प्रथम नगर आगमन पर जोरदार जोशीला दमदार शानदार स्वागत किया गया नगर में प्रथम स्वागत नगर के गांधी तिराहा पर भाजपा के सक्रिय  नेता विनोद चौधरी व विनय शर्मा एवं राकेश सिंह (राजा) ठेकेदार नंन्दना के द्वारा फलों से तुलादान कर व फूल माला प...

घर चलो - घर घर चलो अभियान चलाकर कांग्रेस करेगी सरकार की नाकामियों और दमनकारी नीतियों को उजागर

चित्र
  नव्या अवस्थी अटल स्वर विचार। सागर/ कांग्रेस पार्टी आगामी 1 फरवरी से घर चलो - घर घर चलो अभियान चलाएगी जो सभी वार्डों में पूरे 28 दिन तक संचालित होगा। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सौपें गए वार्डों में लोगों तक पहुंच कर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के साथ भाजपा सरकार की नाकामियों और दमनकारी नीतियों को उजागर करेंगे। इसके साथ ही विशेष सदस्यता अभियान के अंतर्गत नए लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे।  यह निर्णय जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया है। इस संबंध में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कोऑर्डिनेशन कमेटियों का गठन कर विभिन्न पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में खुरई में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेसजनो पर हिंसक हमले तथा प्रशासन द्वारा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया तथा पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे समेत कांग्रेसजनों पर झूठे मामले दर्ज किए जाने पर सरकार के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। अंत में सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे की माताजी श्रीमती उर्मिला कटारे तथा किरण...

*कलेक्टर श्री जैन ने तम्बू में रह रहे लोगो को किये कम्बल वितरण

चित्र
  अजय राज केवट *अटल स्वर विचार* शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शुजालपुर के जेठड़ा जोड़ पर तंबू में रह रहे घुमक्कड़ लोगों को कम्बल वितरित किए। साथ ही उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिये कि इस तरह से रहने वाले घुमक्कड़ लोगों के आधार कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न भी प्राप्त होने लगे, इसकी व्यवस्था करें। कलेक्टर श्री जैन ने कम्बल वितरित करते हुए इन परिवारों से चर्चा भी की। इस अवसर पर तहसीलदार श्री राकेश खजुरिया, नायब तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव, श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।   SHARE Comments Post a Comment

मातृशक्ति सम्मान के लिये आयोजन समिति बैठक होगी।

चित्र
  अटल स्वर विचार।   उज्जैन ,राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का पंचम समारोह मातृशक्ति सम्मान आगामी 5 एवं 6 मार्च को पुणे महाराष्ट्र में राष्ट्र की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले स्मृति सम्मान होगा। समारोह की व्यवस्था हेतु आयोजन समिति की बैठक 30 जनवरी को पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर आभासी संगोष्ठी में व्यवस्था प्रभारीयों का मनोनयन एवं श्रेष्ठ मातृशक्ति का सम्मान का चयन तथा 5 विशिष्ट नारी अभिनंदन हेतु चयन समिति निर्णय करेगी। चयन समिति संयोजक डॉ. अनसुया अग्रवाल, सदस्य श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉ. शिवा लोहारिया होगी। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने दी।   आभासी संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी, विशष्टि अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख, अध्यक्षता श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा होंगे। आयोजक डॉ. रजिया शेख, डॉ. दीपिका सुतोदिया, डॉ. सुनीता मंडल, लता जोशी, डॉ. ममता झा, डॉ. चेतना उपाध्याय, डॉ. सुरेखा मंत्री, प्रतिभा मगर, भुवनेश्वरी जायसवाल, पूर्णिमा कौशिक, डॉ. सरिता सिद्धी, गरिमा गर्ग, सविता इंगले, सुनीता गर्ग, डॉ. अनु...

प्रदेश में कैंसर के इलाज को और बेहतर बनाने की अनूठी पहल साचीस को मिला एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल व रोश इंडिया हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट का साथ कैंसर अस्पतालों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व क्षमता वर्धन का करेंगे काम

चित्र
  (सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख अटल स्वर विचार।)   लखनऊ, 28 जनवरी-2022 । प्रदेश के कमजोर वर्ग के लोगों को कैंसर का बेहतर इलाज मुहैया कराने को हरसंभव प्रयास चल रहे हैं । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत भी कैंसर के इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है । इसको और सुदृढ़ बनाने के लिए शुक्रवार को एक नई पहल शुरू हुई है जो कि कमजोर वर्ग को कैंसर का गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी । इसके तहत स्टेट हेल्थ एजेंसी साचीस का एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल और रोश इंडिया हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के बीच एक करार हुआ है ।   इस करार के तहत एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल और रोश इंडिया हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट प्रदेश में कैंसर के गुणवत्तापूर्ण इलाज और देखभाल के लिए महत्वपूर्ण मानक तय करने के साथ ही कैंसर अस्पतालों के क्षमता वर्धन का भी काम करेंगे । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्टेट एजेंसी फॉर कामप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) के तत्वावधान में शुक्रवार को बुलाई गई एक बैठक में यह जानकारी दी गई । इस साझेदारी से...

धमकी देने वाले आरोपीगण को 2-2 वर्ष का कारावास एव 5000-5000 /- रू जुर्माना

चित्र
  नव्या अवस्थी अटल स्वर विचार। शाजापुर। न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपीगण  1. हाफीज खां पिता रफीक खां उम्र 37 साल   2. नानू उर्फ इकबाल खां पिता बशीर खां उम्र 32 साल,   3. शाहरूख खां पिता जाकिर खां उम्र 26 साल 4. जितेंद्र पिता बाबूलाल उम्र 30 साल  निवासीगण शुजालपुर जिला शाजापुर म.प्र. को धारा 506 भाग 1 भादवि में 2-2 वर्ष का कारावास एवं 5000-5000 रूपयें के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि,  संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 21.06.2017 को नरेन्द्र  ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। थाना अकोदिया पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । जांच के दौरान अशोक, अब्दुील वहाब, भवंर सिंह, मुरली, मनोहर के कथन लिये गये थे जिन्होंने  यह बताया था कि, मृतक नरेन्द्र  फल-फ्रूट बेचने का धंधा करता है और वह फल-फ्रूट आरोपी हाफिज व नानू निवासीगण शुजालपुर के यहां से खरीदकर लाता था।  फल-फ्रूट के रूपये के लेने देने को लेकर आरोपी ह...

महिला के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को 01 वर्ष की सजा

चित्र
  नव्या अवस्थी अटल स्वर विचार। शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी महोदय शाजापुर (हर्षिता सिंगार) द्वारा आरोपी प्रेमनारायण पिता देवीसिंह निवासी सोदना खेडी, मो0 बडोदिया जिला शाजापुर को धारा 354 भादवि में 1 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। श्रीमती सुषमा बडोनिया, एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, फरियादीयां ने अपने ससुर के साथ थाना लालघाटी पर आकर रिपोर्ट थी। दिनांक 12/07/2019 को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच फरियादियां अपने खेत से गाय ढोर को पानी पिलाकर खेत से लकडी का गठ्ठा लेकर वापिस अपने घर आ रही थी तभी  पीपल के पेड के पास  आरोपी प्रेमनारायण ने फरियादीयां का पीछा कर बुरी नियत से उसका दाहिना हाथ पकड लिया। फरियादिया ने चिल्लाचोट की तो, चिल्ला चोट की आवाज सुनकर उसकी बडी सास आ गई जिसे देखकर आरोपी फरियादियां का हाथ छोडकर भाग गया। फरियादिया ने घर आकर सारी घटना उसके सास, ससुर व पति को बताई। उक्त घटना के संबंध में थाना लालघाटी जिला शाजापुर पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना  पश्चाात सक्षम न्यायालय में आरोपी  के विरूद्ध चालान प्रस्तुत किया गया।  प्रकरण में अभियोजन की...

सागर के खुरई में भाजपा और पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेस जनों के साथ की गई हिंसक वारदात के बाद सागर में कांग्रेसियों को पकड़ पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है।

चित्र
  *********** अटल स्वर विचार।  *********    जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी समेत 60 70 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने करीब 3 घंटे तक 332 जिला कांग्रेस कार्यालय में नजरबंद रखा। बाद में महिला पुलिस अधिकारियों के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी को हिरासत में लेकर अज्ञातवास की तरफ भेज दिया गया है वहीं 50 से अधिक पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय से घसीट कर हिरासत में लेते हुए बस में बैठा कर रवाना किया।  मजेदार बात यह है कि पुलिस द्वारा की जा रही इस धरपकड़ में वाहनों का टोटा पड़ गया है और कंडम वाहन में जब कार्यकर्ताओं को ले जाया जाने लगा तो पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी खुद ही बस में धक्का लगाकर उसे स्टार्ट करने की मशक्कत करते हुए देखे गए। LABELS:   राजनीती SHARE Comments Post a Comment