क्षेत्र में राशन माफिया सक्रिय अधिकारी बने मूकदर्शक
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में राशन दुकान संचालकों की मनमानी जारी पीओएस मशीन बनी लूट का अड्डा मंत्री के निर्देश भी हवा हवाई। मुंगावली:- कोरोना काल में गरीबों को खाने की किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए पीएम मोदी द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क राशन भेजा जा रहा है। लेकिन बात को जाए मुंगावली ब्लॉक की तो यहां राशन माफिया फिर से हावी नजर आ रहे हैं और अधिकांश राशन दुकानों पर प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन की जगह मात्र पांच किलो राशन ही वितरित किया जा रहा है। तो इससे भी चौकाने वाले आंकड़े तब नजर आते हैं जब ब्लॉक की अधिकांश राशन दुकानों में पिछले कुछ महीनों में हजारो क्विंटल स्टॉक बताया जा रहा था जिसके चलते कई दुकानों पर नवीन आवंटन शून्य आया क्योकि सेल्समैनों के द्वारा राशन बांटा ही नही गया जिसके चलते नवीन आवंटन पर रोक लगा दी गई और उसके बाद अधिकांश दुकानदारों के द्वारा पीओएस मशीनों में झूठे आंकड़े फीड कर दिए हैं जिसके चलते यहां नवीन आवंटन हो गया है लेकिन अभी भी लगभग दस दुकानों पर सैकड़ों क्विंटल आवंटन शेष बता रहा है जबकि धरातल पर कुछ है ही नही क्योकि राशन माफियाओं ने उसको ब्लै...