जुआरियों पर देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई सत्तावन हजार नगदी के साथ दस जुआरी गिरफ्तार

 जुआरियों पर देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई सत्तावन हजार पांच सौ अस्सी


नगदी के साथ दस जुआरी गिरफ्तार

अशोकनगर:- मंगलवार को देहात पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दस लोगों को सत्तावन हजार पांच सौ अस्सी व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया हैं । इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए देहात थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि जुआड़ी जगह बदल बदल कर  जुआ खेल रहे हैं लेकिन आज मुखबिर की सूचना मिली तो सिविल ड्रेस मैं जाकर पुलिस की टीम ने ग्राम भैंसरवास सोलर प्लांट के पीछे से दस लोगों को पकड़ा है जिनसे 57 हजार 580 रुपये नगदी बरामद हुए हैं । वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि क्षेत्र में किसी तरह की अवैध गतिविधियां कतई संचालित नही होने दीं जाएगी और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी ।

इस बड़ी कार्रवाई में एएसआई आमोद तिवारी,एएसआई पहलवान सिंह,प्रधान आरक्षक राजकुमार कुशवाह, अनिल सेंगर, अतेन्द्र यादव, नीरज सिंह ब्रजेश आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड