जलने से पहले ही पुलिस ने छीना बिसाहुलाल का पुतला

 


विवादित बयान देने वाले प्रदेश सरकार के मंत्री को क्षत्रिय समाज ने की मंत्रिमंडल और पार्टी से निकालने की मांग।

मुंगावली - शिवराज सरकार के मंत्री का क्षत्रिय समाज की महिलायों को लेकर दिये गए बयान के बाद अब इसका जमकर विरोध हो रहा है। और इसी बयान के विरोध में शनिवार को मुंगावली में क्षत्रिय समाज के लोगों ने जय स्तम्भ चौराहे पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया साथ ही नारेबाजी करते हुए  बिसाहुलाल का पुतला फूंकने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने पुतला जलने से पहले ही छीन लिया जिस के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर  मुख्यमंत्री के नाम नायव तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा जिस में कहा गया कि आपके मंत्री बिसाहुलाल ने जो हमारी समाज की महिलाओं को लेकर जो विवादित बयान दिया है जो शर्मनाक है। इसी लिहाज इन्हें मंत्री पद के साथ साथ पार्टी से भी निकाला जाए साथ ही कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा की स्थिति में क्षत्रिय समाज उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी मप्र शासन की होगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड