ग्रामीणों के आगे बेबस होकर लौटे अधिकारी, महिला से बात करते जनपद सीईओ के बिगड़े बोल


नगर परिषद द्वारा बनाये जा रहे टेंचिंग प्लांट के लिए आरक्षित शासकीय जमीन पर ग्रामीण नही करने दे रहे निर्माण।


मुंगावली:- बुधवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीण महिलाओं के गुस्से का सामना उस समय करना पड़ा जब बरबाह ग्राम पंचायत में नगर परिषद द्वारा बनवाए जा रहे टेंचिंग प्लांट के निर्माण कार्य को यहां पहुँचकर महिलाओं ने रुकबा दिया। जिसके बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुँचे और इन महिलाओं को खूब समझाने की कोशिश की पर यह महिलाएं समझने तैयार नही थी। और अंततः इन अधिकारियों को खाली हाँथ ही लौटना पड़ा। इस दौरान जनपद सीईओ का लापरवाह व गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया जिसमें यह महिला से बात करते अपशब्दों का प्रयोग भी कर बैठे।


स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने जरूरी है प्लांट का निर्माण:-


दरसल देखा जाए तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2021में अव्वल आने के लिए मटेरियल रिकबरी प्लांट का निर्माण किया जाना आवश्यक है। और इसको गम्भीरता से लेते हुए शासन से जहां महीनों पहले 25 लाख की राशि स्वीकृत हो चुकी है वहीं राजस्व विभाग द्वारा भी मई महीने में जमीन इस प्लांट निर्माण के लिए स्वीकृत कर दी है। लेकिन जैसे ही निर्माण शुरू हुआ यहां के ग्रामीणों ने इसका निर्माण नही होने दिया और यहाँ पहुँचे कर्मचारियों पर इँटें फेकने लगे जिसके बाद एसडीएम, एसडीओपी तहसीलदा, जनपद सीईओ व नगर परिषद सीएमओ दलबल के साथ मौके पर पहुँचे लेकिन इनके समझाने पर भी यह ग्रामीण नही माने और निर्माण नही होने दिया। जिसके चलते यदि निर्माण जनवरी से पहले नही हो सका तो इस सर्वेक्षण की रेटिंग में स्थान कम हो सकता है।


महिला से बातों में अभद्र शब्दों का प्रयोग करते नजर आए सीईओ:-


इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जनपद सीईओ का गैर जिम्मेदाराना रवैया एसडीएम व महिला एसडीओपी के सामने दिखाई दिया जहाँ यह एक ग्रामीण महिला से अशोभनीय शब्दों का उपयोग करते नजर आए । साथ ही इस दौरान यह बिना मास्क के दिखाई दिए और जैसे ही कैमरों की और इनकी नजर गई उसके बाद इन्होंने मास्क लगाया। लेकिन इस तरह एक महिला से बात करते जनपद सीईओ का सामने आना कहीं न कहीं महिलाओं के अपमान से देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इसको गंभीरता से लेते है और कोई एक्शन लेते हैं या फिर इनका महिलाओं से इस तरह का बर्ताव जारी रहेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड