विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग सम्पन्न
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मुंगावली का नगर अभ्यास वर्ग संपन्न ..।
मुंगावली:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मुंगावली का नगर अभ्यास वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर मुंगावली में संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न सत्रो के माध्यम से परिषद के कार्य को समझाया गया। पधारे अशोकनगर से आये जिला संयोजक कृष्णा यादव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव राष्ट्र हित और समाज हित के लिए कार्य करता है विद्यार्थी परिषद यह मानती है कि व्यक्ति जिस रूप में है उस रूप में स्वीकार करके उसको एक नेतृत्व करने वाले व्यक्ति का निर्माण करती है। विद्यार्थी परिषद का मानना है कि प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता और कार्यकर्ता के लिए कार्य आवश्यक है जिससे प्रत्येक व्यक्ति की अपनी एक विशेष भूमिका परिषद के अंदर हो तथा वह एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज एवं राष्ट्र के लिए कार्य करें । प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पाठक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसी फैक्ट्री है जिसमें कोई भी व्यक्ति आ सकता है विद्यार्थी परिषद रंग रूप जात धर्म देखकर विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता नहीं बनाती जो व्यक्ति जैसा होता है उसे स्वीकार करती है हां लेकिन जैसा विद्यार्थी परिषद बनाना चाहती है वैसा जरूर व्यक्ति का निर्माण करती है परिषद दलगत राजनीति से ऊपर समाज एवं राष्ट्र के लिए कार्य करती है व्यक्ति निर्माण परिषद का मुख्य कार्य है विद्यार्थी परिषद का मानना है कि जो गौरवशाली इतिहास भारत राष्ट्र का है उसे आधुनिक भारत से मिलाकर भारत मां को परम वैभव तक ले जाने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रथम पंक्ति में खड़े होकर अपनी भूमिका अदा करेंगे जिला प्रमुख सुदामा पाठक ने बताया की समाज की विभिन्न चुनौतियां से निपटने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सन 1949 से लगातार लगा हुआ है और यह निरंतर राष्ट्र व समाज के लिए कार्य करने वाले संगठन है। इस दौरान जिला प्रमुख सुदामा पाठक विकाशखण्ड संयोजक पवन यादव , नगर अध्यक्ष सोमिल ग्वाल , नगर मंत्री युवराज ठाकुर ,विकाशखण्ड सह संयोजक कुनाल बरया,नवीन श्रीवास्तव,माखन यादव , सत्यजीत सिंह ,संजय बरया , महेंद्र जोगी आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।