विधायक ने किया चौराहे को रोशनदीपावली के अवसर पर सेन चौराहे से एचडीएफसी चौराहे तक स्विच चालू कर जलाईं लाइट
दीपावली के अवसर पर सेन चौराहे से एचडीएफसी चौराहे तक स्विच चालू कर जलाईं लाइट
अशोकनगर। दीपावली के पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा सेन चौराहे से एचडीएफसी चौराहे तक रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट के स्विच को चालू कर चौराहा रोशन किया। हाल ही में उक्त मार्ग पर pwd द्वारा आकर्षक दूधिया रोशनी वाली लाइट लगाई गई है जिससे रात्रि के समय मार्ग पर उजाला रहे। शुक्रवार को शाम के समय विधायक द्वारा स्विच को चालू कर लाइट जलाई गई इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है ऐसे में उक्त मार्ग पर हाल ही में लगाई गई नई लाइट की दूधिया रोशनी से दीपावली के मौके पर वह मार्ग जगमगा उठा है।