विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण गंदी बेड सीट देख भड़के जज्जी, मरीजों से पूछे हालचाल
जज्जी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, पार्क विकसित करने के दिए निर्देश।
अशोकनगर। विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शुक्रवार को जिला अस्ताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अस्पताल के हर वार्ड में
जाकर मरीजों के हालचाल जाने। विधायक ने मरीजों और अटेंडरों की समस्या सुनकर वहां मौजूद डॉ. प्रशांत दुबे को इन समस्याओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक जज्जी उस समय थोड़े नाराज भी हुए जब मरीजों के हालचाल जानने के दौरान उन्होंने देखा कि लगभग हर बेड की चादर गंदी है। जिस पर विधायक जज्जी ने नाराजगी जाहिर करते हुए इन गंदी चादरों को तुरंत बदलने को कहा साथ ही निर्देश दिए कि मरीजों के बेड पर बिछी चादर हर दिन बदलनी चाहिए। विधायक ने कोविड वार्ड, ट्रामा सेंटर सहित जिला अस्पताल के लगभग हर हिस्से का निरीक्षण कर जहां-जहां कमियां मिली उन्हें सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पतालों के प्रांगण में स्थित तीनों ब्लाकों में गार्डन विकसित करने को कहा ताकि मरीज और अटेंडर यहां बैठकर सुकून के पल गुजार सकें व भोजन, प्राणायाम जैसी दिनचर्या की गतिविधियां संपादित कर सकें। उन्होंने जिला अस्पताल की लैब को अत्याधुनिक मशीनों से विकसित करने की बात भी कही ताकि मरीजों की सभी जांचें जिला अस्पताल में ही हो सकें और मरीजों को प्राइवेट लैब में मंहगी जांचें न करवानी पड़े।