वैदिक काल से गौ वंश आर्थिक संपन्नता का परिचायक- राज्यमंत्री

 


अशोकनगर:- अशोकनगर जिले के ईशागढ ब्लॉक में गौशाला का लोकार्पण करते हुए बोले राज्यमंत्री गौ संरक्षण की दिशा में राज्य शासन के बढ़ते कदम। मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में राज्य शासन द्वारा बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। इस हेतु सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एवं प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने यह बात तहसील ईसागढ के ग्राम पंचायत बघनरी में 28 लाख 18 हजार रूपए की राशि से नवनिर्मित गौशाला के उद्घाटन अवसर पर कही।


राज्‍यमंत्री ने कहा कि हमारे धर्म में गौमाता का धार्मिक और अध्यात्मिक महत्व है। वैदिक काल में गौवंश आर्थिक सम्पन्नता का परिचायक भी थी। गाय का महत्व मानव जीवन में उपयोगिता के आधार पर ही निर्धारित हुआ है। उन्होंने कहा कि गाय से उत्पादित दूध, गौ-मूत्र और गोबर मानव जीवन के लिये काफी उपयोगी हैं। गौवंश हिन्दूओं की आस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोडूंगा। मैं राजघाट डेम से घर-घर मे नल जल योजना से मीठा पानी पिलाऊंगा। मंत्री जी ने से इस दौरान सरकार के द्वारा चलाई जा रही कई योजनाएं गिनाई। इस अवसर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड