मन्नत पूरी होने पर राज्यमंत्री ने पत्नि संग चालीस किलोमीटर नँगे पांव चलकर माँ जानकी को चढ़ाई 251 मीटर की चुनरी

अशोकनगर:- मन्नत पूरी होने पर नँगे पैर पत्नि के साथ 251 मीटर की चुनरी चढ़ाने चालीस किलोमीटर पैदल चककर जानकी दरबार पहुँचे राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र यादव केबिनेट मंत्री बनाये जाने के सवाल पर बोले मां से मांगना नही पड़ता बिना मांगे ही सब मिलता है।


कहा जाता है कि विपरीत परिस्थिति व परीक्षा की घड़ी में सभी को भगवान की याद अवश्य आती है। ऐसे ही उपचुनाव के दौरान राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र यादव की पत्नि ने अपने पति की जीत के लिए करीला जाकर जानकी माता से मन्नत मांगी थी। और कहा था कि पति के जीत के बाद अशोकनगर के लव कुस मंदिर से करीला स्थिति जानकी माता के दरबार तक 251 मीटर की चुनरी यात्रा निकालकर माता को चुनर चढ़ाएंगे। और राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह की पत्नि की मन्नत पूरी हुई और दो बार दो-दो हजार वोटों से जीत दर्ज करने वाले ब्रजेन्द्र सिंह इस बार छ्प्पर फाड़कर 21 हजार से मतों से जीते जिसके चलते आज राज्यंमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव सुवह से ही पत्नि व सैकड़ों समर्थको के साथ लवकुश मंदिर से चुनरी लेकर करीला स्थित जानकी माता के दरबार मे चढ़ाने निकले और चालीस किलोमीटर बिना जूते चप्पल के राज्यमंत्री व उनकी पत्नि चलतीं रहीं साथ ही राज्यंमंत्री अपने सर पर रामशिला भी रखे चलते नजर आए और शाम होते होते यह चुनरी मा जानकी को अर्पण की। इस दौरान इनके साथ इनके सैकड़ों समर्थक व माँ जानकी के श्रद्धालु बिना जूते चप्पल के चलते रहे जिसको देखकर कहा जा सकता है कि वास्तव मैं भक्ति में शक्ति होती है।


इस दौरान जब राज्यमंत्री से जानना चाहा कि क्या अब राज्यमंत्री के बाद केबिनेट मंत्री बनने की मन्नत मांगी है तो इन्होंने कहा कि मैं हमेशा माँ के दरबार पर आता हूँ और मां ने अभी तक बिना मांगे ही सबकुछ दिया है। और मां सब जानती है और माँ के दरबार में जो भी आता है खाली हाथ नही जाता। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि इशारों ही इशारों मैं ब्रजेन्द्र सिंह यह कह गए कि यदि माँ को देना होगा तो केबिनेट मंत्री का दर्जा भी उनको मिल ही जायेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड