खड़े ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, नगर पालिका अशोकनगर की खुली पोल
स्लग- दोज की पूजा के बाद दिया गिरने से लगी ट्रक में नगर पालिका की लापरवाही आई सामने सूचना के बाद भी समय पर नही पहुंची फायर बिग्रेड।
अशोकनगर- अशोक नगर के कोलुआ रोड पर स्थित धर्मकांटे के पास खड़े एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गयी। ट्रक से आग की लपटें देख वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी भी समय पर नही पहुंची।
दरसल घटना आज सुबह की है। जहां दोज की पूजा के बाद ट्रक मालिक ने जलता हुआ दिया ट्रक के अंदर ही छोड़ दिया इस बीच दिया किसी कारण से नीचे गिर गया और ट्रक से आज की लपटें उठना शुरू हो गई और आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। ट्रक से उठ रही आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने इस बात कि सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी लेकिन फायर बिग्रेड की लापरवाही फिर सांमने आई और गाड़ी समय पर नही पहुंची इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। बाता दे कि जहां ट्रक खड़ा था उस स्थान पर भूसे के बड़े बड़े ढेर भी लगे थे अगर लोगों ने समय पर आग न बुझाई होती तो एक बड़ी दुर्घटना जरूर घट सकती थी।