हत्या के आरोपियों को पकड़ने गई टीम पर हमला दो आरक्षक घायल

मुरैना में अपराधियों के हौसलें बुलन्द पुलिस टीम पर बड़ा हमला , दो आरक्षक घायल।


मुरैना- प्रदेश सरकार व एमपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपराधियों पर नकेल कसने के लाख दावे करते हों ।  लेेकिन जिले में अपराधियों के हौंसले इतने बुलन्द हैं कि खाकी वर्दी पर हमला करने से भी नही चूक रहे हैं।जिसमे आज ऐसा ही एक मामला दिमनी थाना क्षेत्र के जखोना गाँव के बघ पुरा का हैं जिसमे आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला किया है।जिसमें पुलिस के दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।थाना प्रभारी के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना की गई थी।आरोपी हत्या के मामले में फरार चल रहे था।जिसे पकड़ने के लिए जखोना के बघ पुरा गाँव मे पुलिस पार्टी को भेजा गया था।पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने एकराय होकर हमला कर दिया ।जिसमें आरक्षक विक्रम तोमर और लोकेंद्र तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए एक आरक्षक को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया हैं।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल अस्पताल में पहुँच गया।वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया का कहना है कि जखोना गांव के पास एक 302 के आरोपी प्रदीप तोमर को पुलिस पार्टी ने हिरासत में ले लिया था तभी गांव के कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया ।जिसमें दो आरक्षक घायल हो गए।दोनो आरक्षक खतरे से बाहर हैं। उनका उपचार किया जा रहा है।उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड