गुना सांसद केपी यादव ने बांटा अन्नकूट और महिलाओं को साड़ियां भेंटकर किया सम्मान

सांसद के पी यादव ने वितरित किया अन्नकूट तो प्रसाद बनाने वाली महिलाओं व पुरुषों को किया सम्मानित


अशोकनगर ब्यूरो:- सांसद  डॉक्टर के पी यादव द्वारा तार वाले बालाजी में आयोजित अन्नकूट वितरण समारोह में भाग लेकर अन्नकूट वितरण का कार्य किया । इस तरह सांसद को अन्नकूट का प्रसाद बॉटते देख श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखा गया। वहीं श्रद्धालुओं ने बड़ी प्रसन्नता पूर्वक सांसद का भी स्वागत किया। प्रसाद वितरण कें पश्चात सांसद के पी यादव द्वारा भोजन शाला में प्रसाद निर्माण कर रही माताओं एवं भाइयों को वस्त्र आदि भेंट कर उनका सम्मान किया। और लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की अन्नकूट का वितरण हमारी सनातन परंपरा है ,जो हमें संदेश देती है कि समाज में समरसता बनी रहे। अन्नकूट जैसी परंपराएं हमें बताती हैं कि हमारे समाज में जात पात के लिए कोई स्थान नहीं है। हम सब एक हैं। एक संगत व एक पंगत की व्यवस्था का उदाहरण ये परम्पराएं हैं।हम सभी समान रूप से इस देश की संतान है । उन्होंने गोवर्धन पूजा व भाई दूज की सभी को शुभकामनाएं दी ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड