गायों की सुरक्षा के लिए युवाओं द्वारा चलाया जा रहा अभियान


मुंगावली:- सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानबरों की सुरक्षा व सड़कों पर हो इनसे हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर के युवाओं द्वारा इन जानबरों के सींगों पर रेडीयम लगाने का अभियान कई दिनों से चलाया जा रहा है । और आज यह अभियान नगर के मल्हारगढ़ रोड पर चलाया गया जहां आवारा घूम रही गायों व साड़ों के सीगों पर रेडीयम लगाया गया साथ ही इनको चारा खिलाया गया। इस अभियान में राम खजुरिया,विजय कुशवाह,आशीष श्रीवास्तव,कपिल साहू,आयुष यादव,अभिषेक कटारिया,निर्मल प्रजापति,संतोष यादव,राज साहू,वीरेंद्र कुशवाह,आकाश राय,राजेश कुशवाह एवं राहुल यादव आदि उपस्थित रहे ।।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड