एक्शन मोड़ में भाजपा विधायक मोदी के मिशन को आगे ले जाने अधिकारियों की लगाई क्लास

अशोकनगर:- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये गए सफाई अभियान को मूर्त रूप देने के लिए अशोकनगर जिले के सदर विधायक जजपाल सिंह जज्जी एक्शन मोड़ मैं नजर आ रहे हैं। इन्होंने अशोकनगर शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठा लिया है और इसके लिये जजपाल सिंह विधायक बनने के बाद पहली बार अशोक नगर नगर पालिका पहुंचे और कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों की क्लास लगा दी। 


इनके द्वारा सबसे पहले नगर पालिका के कार्यों की कर्मचारियों के सामने समीक्षा की और उन्हें प्यार से समझाया और कई कार्यों को लेकर फटकार भी लगाई और कहां कि 1 सप्ताह के अंदर परिणाम नहीं आए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि इस दौरान न तो किसी नेता का दबाव चलेगा और ना किसी अधिकारी की सिफारिश। इसलिए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी लोग लापरवाही, मक्कारी छोड़कर अपने काम को जिम्मेदारी से पूरा करें और अपने कर्तव्य का पालन करें। इस दौरान सफाई व्यवस्था ,लाइट व्यवस्था, जल व्यवस्था प्रधानमंत्री आवास, भवन निर्माण अनुमति के समस्त प्रकरण, बीपीएल कार्ड ,हर विभाग के मस्टर, तुलसी पार्क का ठेका, विधायक द्वारा दिए गए आवेदनों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई, निर्माण कार्य, बाजार बैठक पशु पंजीयन ठेका, अन्य विषय पर कर्मचारियों को बुलाकर आमने-सामने चर्चा कर समीक्षा की गई। इस दौरान विधायक जज्जी ने सभी कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराया।


नगर पालिका पहुँचकर विधायक द्वारा जिस तरह अधिकारियों व कर्मचारियों की क्लास लगाकर समझाईश दी है उसको देखकर तो कहा जा सकता है कि आने वाले समय में यदि सब कुछ ठीक रहा तो मोदी का मिशन मूर्त रूप अवश्य ले सकेगा।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड