चाय में धोखे से कीटनाशक पीने से पति पत्नि की मौत लड़का बीमार

मुंगावली:- आज सुवह मुंगावली नगर के वार्ड 09 मैं उस समय दर्दनाक घटना घटित हो गई जब एक दम्पत्ति की चाय मैं कीटनाशक पीने से मौत हो गई। और इनके लड़के की बतीयत भी खराब हो गई जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। 


दरसल देखा जाए तो आज सुवह श्रीकिशन सेन की पत्नी ने रोज की तरह चाय बनाई तो चाय पत्ती की जगह धोखे से कीटनाशक डाल दिया और इस चाय को पी लिया कुछ देर में ही दोनों की मौत हो गई जबकि जो लड़का भर्ती है उसकी समझदारी से घर के अन्य सदस्यों ने चाय नही पी नही तो और बड़ा दर्दनाक हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करके विवेचना में लिया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड