26/11के शहीदों को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि


मुंगावली:- 26/11 के आतंकी हमले में आतंकियों से देश की रक्षा करते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर जवानों को नगर के युवायों द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे पर वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्पंजली अर्पित की और कैंडल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित की। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम नगर के युवायों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें इन वीर जबानों की शहादत को याद किया गया और उनकी वीर गाथा पर प्रकाश भी डाला कि किस तरह देश व हम लोगों की रक्षा करते हुए इन जबानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। साथ ही सभा स्थल पर भारत माता की जय के नारो के साथ इनकी शाहरत को नमन किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड