संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वैदिक काल से गौ वंश आर्थिक संपन्नता का परिचायक- राज्यमंत्री

चित्र
  अशोकनगर:- अशोकनगर जिले के ईशागढ ब्लॉक में गौशाला का लोकार्पण करते हुए बोले राज्यमंत्री गौ संरक्षण की दिशा में राज्य शासन के बढ़ते कदम। मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में राज्य शासन द्वारा बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। इस हेतु सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एवं प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने यह बात तहसील ईसागढ के ग्राम पंचायत बघनरी में 28 लाख 18 हजार रूपए की राशि से नवनिर्मित गौशाला के उद्घाटन अवसर पर कही। राज्‍यमंत्री ने कहा कि हमारे धर्म में गौमाता का धार्मिक और अध्यात्मिक महत्व है। वैदिक काल में गौवंश आर्थिक सम्पन्नता का परिचायक भी थी। गाय का महत्व मानव जीवन में उपयोगिता के आधार पर ही निर्धारित हुआ है। उन्होंने कहा कि गाय से उत्पादित दूध, गौ-मूत्र और गोबर मानव जीवन के लिये काफी उपयोगी हैं। गौवंश हिन्दूओं की आस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोडूंगा। मैं राजघाट डेम से घर-घर मे नल जल योजना से मीठा पानी पिलाऊंगा। मंत्री जी ने से इस दौरान स...

एक्शन मोड़ में भाजपा विधायक मोदी के मिशन को आगे ले जाने अधिकारियों की लगाई क्लास

चित्र
अशोकनगर:- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये गए सफाई अभियान को मूर्त रूप देने के लिए अशोकनगर जिले के सदर विधायक जजपाल सिंह जज्जी एक्शन मोड़ मैं नजर आ रहे हैं। इन्होंने अशोकनगर शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठा लिया है और इसके लिये जजपाल सिंह विधायक बनने के बाद पहली बार अशोक नगर नगर पालिका पहुंचे और कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों की क्लास लगा दी।  इनके द्वारा सबसे पहले नगर पालिका के कार्यों की कर्मचारियों के सामने समीक्षा की और उन्हें प्यार से समझाया और कई कार्यों को लेकर फटकार भी लगाई और कहां कि 1 सप्ताह के अंदर परिणाम नहीं आए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि इस दौरान न तो किसी नेता का दबाव चलेगा और ना किसी अधिकारी की सिफारिश। इसलिए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी लोग लापरवाही, मक्कारी छोड़कर अपने काम को जिम्मेदारी से पूरा करें और अपने कर्तव्य का पालन करें। इस दौरान सफाई व्यवस्था ,लाइट व्यवस्था, जल व्यवस्था प्रधानमंत्री आवास, भवन निर्माण अनुमति के समस्त प्रकरण, बीपीएल कार्ड ,हर विभाग के मस्टर, तुलसी पार्क का ठेका, विधायक द्वारा दिए गए आवेदनों...

गायों की सुरक्षा के लिए युवाओं द्वारा चलाया जा रहा अभियान

चित्र
मुंगावली:- सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानबरों की सुरक्षा व सड़कों पर हो इनसे हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर के युवाओं द्वारा इन जानबरों के सींगों पर रेडीयम लगाने का अभियान कई दिनों से चलाया जा रहा है । और आज यह अभियान नगर के मल्हारगढ़ रोड पर चलाया गया जहां आवारा घूम रही गायों व साड़ों के सीगों पर रेडीयम लगाया गया साथ ही इनको चारा खिलाया गया। इस अभियान में राम खजुरिया,विजय कुशवाह,आशीष श्रीवास्तव,कपिल साहू,आयुष यादव,अभिषेक कटारिया,निर्मल प्रजापति,संतोष यादव,राज साहू,वीरेंद्र कुशवाह,आकाश राय,राजेश कुशवाह एवं राहुल यादव आदि उपस्थित रहे ।।

पंचायत भवनों पर दबंगों का तो कम्प्यूटर व अन्य सामग्री पर रोजगार सहायक और सरपंचों का कब्जा, गुना सांसद और जनपद अध्यक्ष की पंचायत की भी बदत्तर हालात

चित्र
मुंगावली ब्लॉक में गर्त में गई शासन द्वारा चलाई गई ई-पंचायत की योजना अधिकांश पचायत भवनों में लाखों खर्च के बाद भी दिखाई नही देते कम्प्यूटर। मुंगावलीः- पंचायत विभाग द्वारा सभी पंचायतोें को इस उद्देश्य से की ग्रामीणों को गांव में ही शासन की योजनाओं की जानकारी व अन्य सामग्री दी जा सके इसको ध्यान में रखते हुये सभी ग्राम पंचायतों को ई-पंचायत का दर्जा दिया गया है और इसके लिये शासन स्तर से सभी पंचायतों में लाखों रूपयें के कम्प्यूटर के अलावा अन्य कीमती सामग्री पंचायतों में भेजी गई थी लेकिन देखा जाये तो शासन की मंशा पर जिले से लेकर पंचायत स्तर के कर्मचारी कुठाराघात करने में लगें हैं और आज एक दो ग्राम पंचायतों को छोड दिया जाये तो अधिकांश पंचायतों से यह सामग्री गायब नजर आ रही है। लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान देते नजर नही आ रहे हैं जिसको देखकर यही कहा जायेगा कि जिला पंचायत व जनपद पंचायत के अधिकोरियों की मिली भगत व लापरवाही के चलते रोजगार सहायकों द्वारा न केवल शासन स्तर से भेजी गई सामग्री को खुर्द बुर्द किया जा रहा हैं बल्कि शासन की ई-पंचायत जैसी महती योजना को भी पलीता लगाया जा रहा हैं। ...

घटिया सीसी निर्माण देखकर भड़के जिला पंचायत सीईओ मौके पर ही कि ढाई लाख से अधिक की सीसी सड़क निरस्त

चित्र
लंबे समय बाद किसी अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों पर की गई सीधी कार्रवाई 2 लाख 66 हजार की सीसी सड़क का सेम्पिल लेने के बाद सड़क को किया गया निरस्त। मुंगावली:- ग्राम पंचायतों में किस तरह मनमानी पूर्वक घटिया निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं इसका अंदाजा जिला पंचायत सीईओ वीएस जाटव की मौके पर ही कि गई सीधी कार्रवाई को देखकर लगाया जा सकता है। जिसमें गीलारोप ग्राम द्वारा डाली गई 2 लाख 66 हजार की राशि की सड़क को सीधे निरस्त किया गया है। देखा जाए तो शनिवार को जिला पंचायत सीईओ का भृमण हुआए जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत गीलारोपा के निर्माण कार्यों को देखा तो यहां पंचायत द्वारा भगवान सिंह के घर से राम सिंह के घर की ओर डाली गई सड़क का निरीक्षण किया जिसके घटिया निर्माण को देखकर सीईओ भड़क गए और न केवल इस सड़क की सेम्पलिंग कराई बल्कि मौके से ही इसको निरस्त करने के आदेश दिए। जमा कराई जाएगी पूरी राशि:- इस पूरी कार्रवाई के बारे में बताते हुए जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि सड़क प्रथम दृष्टया ही घटिया दिखाई दे रही थी जिसको न केबक निरस्त किया गया है बल्कि सरपंच द्वारा जो राशि आहरण की है उसको तुरन्त जमा करने के लिए भी आदे...

पिता कोरोना पॉजिटिव बेटा दुकान खोलकर बेंच रहा मास्क अधिकारियों द्वारा नही दिया जा रहा ध्यान

चित्र
अशोकनगर:- एक ओर जहां कोरोना को लेकर अधिकारी राहगीरों को मास्क न लगाने पर सौ रुपये का जुर्माना कर रहे हैं वहीं जिले की मुंगावली नगर में एक चौकाने वाला दृश्य सामने आया है जहां बाप कोरोना पॉजिटिव है और बेटा दुकान खोलकर मास्क बेंच रहा है। पर इस ओर कोई जिम्मेदार अधिकारी की नजर नही जा रही है औऱ सैकड़ों लोग इस दुकान से सामग्री क्रय कर रहे हैं। देखा जाए तो दो दिन पहले नगर के एक रिडायर्ड शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके दो घर है और दोनों ही घर इनका आना जाना रहता था। इसके बाद भी इनके पॉजिटिव आने के बाद इनके पुत्र नगर परिषद के सामने ही अपनी जनरल स्टोर की दुकान खोलकर न केवल अन्य सामग्री बेंच रहे हैं बल्कि कोरोना से निपटने के लिए जरूरी बताए गए मास्क को भी बेंच रहे हैं । जिसको देखकर कहा जा सकता है कि सरेआम इस दुकानदार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है इसके बाद भी जिम्मेदारों की नजर इसकी ओर न जाने कहीं न कहीं अधिकारियों की लापरवाही की ओर ईशारा करती नजर आ रही है। अब देखना होगा की यह दुकान बंद कराई जाती है या फिर ऐसे ही कोरोना पॉजिटिव का बेटा मास्क बेंचता रहेगा।।

विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण गंदी बेड सीट देख भड़के जज्जी, मरीजों से पूछे हालचाल

चित्र
  जज्जी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, पार्क विकसित करने के दिए निर्देश।   अशोकनगर। विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने शुक्रवार को जिला अस्ताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अस्पताल के हर वार्ड में जाकर मरीजों के हालचाल जाने। विधायक ने मरीजों और अटेंडरों की समस्या सुनकर वहां मौजूद डॉ. प्रशांत दुबे को इन समस्याओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विधायक  जज्जी उस समय थोड़े नाराज भी हुए जब मरीजों के हालचाल जानने के दौरान उन्होंने देखा कि लगभग हर बेड की चादर गंदी है। जिस पर विधायक जज्जी ने नाराजगी जाहिर करते हुए इन गंदी चादरों को तुरंत बदलने को कहा साथ ही निर्देश दिए कि मरीजों के बेड पर बिछी चादर हर दिन बदलनी चाहिए। विधायक ने कोविड वार्ड, ट्रामा सेंटर सहित जिला अस्पताल के लगभग हर हिस्से का निरीक्षण कर जहां-जहां कमियां मिली उन्हें सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पतालों के प्रांगण में स्थित तीनों ब्लाकों में गार्डन विकसित करने को कहा ताकि मरीज और अटेंडर यहां बैठकर सुकून के पल गुजार सकें व भोजन, प्राणायाम जैसी दिनचर्या की गतिविधियां संपादित ...

26/11के शहीदों को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
मुंगावली:- 26/11 के आतंकी हमले में आतंकियों से देश की रक्षा करते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर जवानों को नगर के युवायों द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहे पर वीर शहीदों के चित्रों पर पुष्पंजली अर्पित की और कैंडल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित की। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम नगर के युवायों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें इन वीर जबानों की शहादत को याद किया गया और उनकी वीर गाथा पर प्रकाश भी डाला कि किस तरह देश व हम लोगों की रक्षा करते हुए इन जबानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। साथ ही सभा स्थल पर भारत माता की जय के नारो के साथ इनकी शाहरत को नमन किया गया।

विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग सम्पन्न

चित्र
  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मुंगावली का नगर अभ्यास वर्ग संपन्न ..। मुंगावली:- आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मुंगावली का नगर अभ्यास वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर मुंगावली में संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न सत्रो के माध्यम से परिषद के कार्य को समझाया गया।  पधारे अशोकनगर से आये जिला संयोजक कृष्णा यादव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव राष्ट्र हित और समाज हित के लिए कार्य करता है विद्यार्थी परिषद यह मानती है कि व्यक्ति जिस रूप में है उस रूप में स्वीकार करके उसको एक नेतृत्व करने वाले व्यक्ति का निर्माण करती है। विद्यार्थी परिषद का मानना है कि प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता और कार्यकर्ता के लिए कार्य आवश्यक है जिससे प्रत्येक व्यक्ति की अपनी एक विशेष भूमिका परिषद के अंदर हो तथा वह एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज एवं राष्ट्र के लिए कार्य करें । प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पाठक ने बताया कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसी फैक्ट्री है जिसमें कोई भी व्यक्ति आ सकता है विद्यार्थी परिषद रंग रूप जात धर्म देखकर विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता नहीं बनाती जो व्यक्ति जैसा होता है उस...

देखिये कैसे कलेक्ट्रेट में छोटे कर्मचारियों की जान से किया जा रहा खिलवाड़। अब कलेक्ट्रेट में प्रवेश से पहले कराना होगी कोरोना की सेम्पलिंग

चित्र
अशोकनगर संवाददाता:- कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने से पहले ही लिए जान जोखिम में डालकर कोरोना यौद्धा कर रहे प्रत्येक व्यक्ति की सेम्पलिंग। कलेक्ट्रेट परिसर में ही सामने आई अधिकारियों की बड़ी लापरवाही कोरोना यौद्धा वोले हमारी जान से खिलवाड़।  कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अशोकनगर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने वाले सभी कर्मचारियों के साथ साथ आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ साथ कोरोना की सेम्पलिंग भी की जाएगी। और आज से कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर कोरोना की सेम्पलिंग भी चालू हो गई लेकिंन यहां जिम्मेदार अधिकारियों के सामने ही बड़ी लापरवाही सामने आई और स्वास्थ्य विभाग के जिन कर्मचारियों द्वारा कोरोना की सेम्पलिंग की जा रही है उनके पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है और वह ऐसे ही कोरोना टेस्टिंग का कार्य कर रहे हैं जबकि यदि यहां इन कर्मचारियों से सेम्पलिंग का कार्य कराया जा रहा है तो इनको पीपीई किट अवश्य ही मुहैया कराई जानी चाहिए। लेकिन मजबूरन हुक्मरानों के आदेश पर यह कर्मचारी मजबूरी वश अपनी जान को जोखिम में डालकर सेम्पलिंग करने में लगे हैं। और वह यह कह भी रह...

मन्नत पूरी होने पर राज्यमंत्री ने पत्नि संग चालीस किलोमीटर नँगे पांव चलकर माँ जानकी को चढ़ाई 251 मीटर की चुनरी

चित्र
अशोकनगर:- मन्नत पूरी होने पर नँगे पैर पत्नि के साथ 251 मीटर की चुनरी चढ़ाने चालीस किलोमीटर पैदल चककर जानकी दरबार पहुँचे राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र यादव केबिनेट मंत्री बनाये जाने के सवाल पर बोले मां से मांगना नही पड़ता बिना मांगे ही सब मिलता है। कहा जाता है कि विपरीत परिस्थिति व परीक्षा की घड़ी में सभी को भगवान की याद अवश्य आती है। ऐसे ही उपचुनाव के दौरान राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र यादव की पत्नि ने अपने पति की जीत के लिए करीला जाकर जानकी माता से मन्नत मांगी थी। और कहा था कि पति के जीत के बाद अशोकनगर के लव कुस मंदिर से करीला स्थिति जानकी माता के दरबार तक 251 मीटर की चुनरी यात्रा निकालकर माता को चुनर चढ़ाएंगे। और राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह की पत्नि की मन्नत पूरी हुई और दो बार दो-दो हजार वोटों से जीत दर्ज करने वाले ब्रजेन्द्र सिंह इस बार छ्प्पर फाड़कर 21 हजार से मतों से जीते जिसके चलते आज राज्यंमंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव सुवह से ही पत्नि व सैकड़ों समर्थको के साथ लवकुश मंदिर से चुनरी लेकर करीला स्थित जानकी माता के दरबार मे चढ़ाने निकले और चालीस किलोमीटर बिना जूते चप्पल के राज्यमंत्री व उनकी पत्नि चलतीं...

कोरोना वैक्सीन के और करीब पहुंचे भारत-अमेरिका समेत कई दिग्गज देश, जानें- कहां तक पहुंची तैयारी?

चित्र
नई दिल्ली, एजेंसी।  दुनियाभर के तमाम देश इस वक्त कोरोना के कहर से गुजर रहे हैं। सभी देशों की सरकारें इस जानलेवा वायरस पर काबू पाने के लिए नित नए-नए कदम उठा रही हैं, लेकिन इसका स्थाई समाधान सिर्फ वैक्सीन ही है। इसी कारण सभी की निगाहें कोरोना वैक्सीन पर टिकी हैं। सभी देश इस दिशा में जोर-शोर से काम कर रही हैं। फिलहाल इस रेस में सबसे आगे अमेरिका नजर आ रहा है। अमेरिका की फाइजर वैक्सीन के तीन ट्रायल हो चुके हैं और यह 95 फीसद तक कारगर साबित हुई है। वहीं अमेरिकी मॉडर्ना वैक्सीन भी 94.5 फीसद प्रभावी साबित हुई है। ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड वैक्सीन भी ट्रायल में काफी असरदार साबित हुई है। आइए आपको बताते हैं, कौन-से देश में वैक्सीन को लेकर कैसी चल रही तैयारी- अमेरिका में अगले महीने लगेगा कोविड-19 का पहला टीका ट्रायल के अंतिम चरण में मॉडर्ना वैक्सीन एक अन्य अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन के भी सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। यह वैक्सीन 94.5 फीसद तक असरदार पाई गई है। वैक्सीन अपने तीसरे दौर के ट्रायल में है। इसके स्टोरेज के लिए -20 डिग्री सेल्सियस के तापमान की कोल्ड चेन बनाए रखने की जर...

चाय में धोखे से कीटनाशक पीने से पति पत्नि की मौत लड़का बीमार

चित्र
मुंगावली:- आज सुवह मुंगावली नगर के वार्ड 09 मैं उस समय दर्दनाक घटना घटित हो गई जब एक दम्पत्ति की चाय मैं कीटनाशक पीने से मौत हो गई। और इनके लड़के की बतीयत भी खराब हो गई जिसका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।  दरसल देखा जाए तो आज सुवह श्रीकिशन सेन की पत्नी ने रोज की तरह चाय बनाई तो चाय पत्ती की जगह धोखे से कीटनाशक डाल दिया और इस चाय को पी लिया कुछ देर में ही दोनों की मौत हो गई जबकि जो लड़का भर्ती है उसकी समझदारी से घर के अन्य सदस्यों ने चाय नही पी नही तो और बड़ा दर्दनाक हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करके विवेचना में लिया है।

हत्या के आरोपियों को पकड़ने गई टीम पर हमला दो आरक्षक घायल

चित्र
मुरैना में अपराधियों के हौसलें बुलन्द पुलिस टीम पर बड़ा हमला , दो आरक्षक घायल। मुरैना- प्रदेश सरकार व एमपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपराधियों पर नकेल कसने के लाख दावे करते हों ।  लेेकिन जिले में अपराधियों के हौंसले इतने बुलन्द हैं कि खाकी वर्दी पर हमला करने से भी नही चूक रहे हैं।जिसमे आज ऐसा ही एक मामला दिमनी थाना क्षेत्र के जखोना गाँव के बघ पुरा का हैं जिसमे आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला किया है।जिसमें पुलिस के दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।थाना प्रभारी के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना की गई थी।आरोपी हत्या के मामले में फरार चल रहे था।जिसे पकड़ने के लिए जखोना के बघ पुरा गाँव मे पुलिस पार्टी को भेजा गया था।पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने एकराय होकर हमला कर दिया ।जिसमें आरक्षक विक्रम तोमर और लोकेंद्र तोमर गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए एक आरक्षक को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया हैं।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल...

गुना सांसद केपी यादव ने बांटा अन्नकूट और महिलाओं को साड़ियां भेंटकर किया सम्मान

चित्र
सांसद के पी यादव ने वितरित किया अन्नकूट तो प्रसाद बनाने वाली महिलाओं व पुरुषों को किया सम्मानित अशोकनगर ब्यूरो:- सांसद   डॉक्टर के पी यादव द्वारा तार वाले बालाजी में आयोजित अन्नकूट वितरण समारोह में भाग लेकर अन्नकूट वितरण का कार्य किया । इस तरह सांसद को अन्नकूट का प्रसाद बॉटते देख श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखा गया। वहीं श्रद्धालुओं ने बड़ी प्रसन्नता पूर्वक सांसद का भी स्वागत किया। प्रसाद वितरण कें पश्चात सांसद के पी यादव द्वारा भोजन शाला में प्रसाद निर्माण कर रही माताओं एवं भाइयों को वस्त्र आदि भेंट कर उनका सम्मान किया। और लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की अन्नकूट का वितरण हमारी सनातन परंपरा है ,जो हमें संदेश देती है कि समाज में समरसता बनी रहे। अन्नकूट जैसी परंपराएं हमें बताती हैं कि हमारे समाज में जात पात के लिए कोई स्थान नहीं है। हम सब एक हैं। एक संगत व एक पंगत की व्यवस्था का उदाहरण ये परम्पराएं हैं।हम सभी समान रूप से इस देश की संतान है । उन्होंने गोवर्धन पूजा व भाई दूज की सभी को शुभकामनाएं दी ।

खड़े ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, नगर पालिका अशोकनगर की खुली पोल

चित्र
स्लग- दोज की पूजा के बाद दिया गिरने से लगी ट्रक में नगर पालिका की लापरवाही आई सामने सूचना के बाद भी समय पर नही पहुंची फायर बिग्रेड।   अशोकनगर - अशोक नगर के कोलुआ रोड पर स्थित धर्मकांटे के पास खड़े एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गयी। ट्रक से आग की लपटें देख वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी भी समय पर नही पहुंची।   दरसल घटना आज सुबह की है। जहां दोज की पूजा के बाद ट्रक मालिक ने जलता हुआ दिया ट्रक के अंदर ही छोड़ दिया इस बीच दिया किसी कारण से नीचे गिर गया और ट्रक से आज की लपटें उठना शुरू हो गई और आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। ट्रक से उठ रही आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने इस बात कि सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी लेकिन फायर बिग्रेड की लापरवाही फिर सांमने आई और गाड़ी समय पर नही पहुंची इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। बाता दे कि जहां ट्रक खड़ा था उस स्थान पर भूसे के बड़े बड़े ढेर भी लगे थे अगर लोगों ने समय पर आग न बुझाई होती तो एक बड़ी दुर्घटना जरूर घट सकती थी।

विधायक ने किया चौराहे को रोशनदीपावली के अवसर पर सेन चौराहे से एचडीएफसी चौराहे तक स्विच चालू कर जलाईं लाइट

चित्र
दीपावली के अवसर पर सेन चौराहे से एचडीएफसी चौराहे तक स्विच चालू कर जलाईं लाइट अशोकनगर। दीपावली के पावन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा सेन चौराहे से एचडीएफसी चौराहे तक रोड पर लगी स्ट्रीट लाइट के स्विच को चालू कर चौराहा रोशन किया। हाल ही में उक्त मार्ग पर pwd द्वारा आकर्षक दूधिया रोशनी वाली लाइट लगाई गई है जिससे रात्रि के समय मार्ग पर उजाला रहे। शुक्रवार को शाम के समय विधायक द्वारा स्विच को चालू कर लाइट जलाई गई इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मार्ग पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है ऐसे में उक्त मार्ग पर हाल ही में लगाई गई नई लाइट की दूधिया रोशनी से दीपावली के मौके पर वह मार्ग जगमगा उठा है।