स्वास्थ्य मंत्री का मानवीय चेहरा आया सामने




मुंगावली:- शनिवार  को स्वास्थ्य मंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योयोतिरादित्य सिंधिया के साथ मुंगावली व चन्देरी के दौरे पर थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री का मानवीय चेहरा सामने आया और इनके द्वारा एक लाचार मां की जमीन पर बैठकर न केवल पीड़ा सुनी बल्कि तत्काल सहायता भी मुहैया की। 

देखा जाए तो एक ओर रेस्ट हाउस में सिंधिया लोगों व कार्यकर्ताओं से एक एक कर मिल रहे थे वहीं प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट रेस्ट हाउस की सीढ़ियां पर बैठकर लोगों की समस्या सुन रहे थे और एक महिला अपने लड़के को लेकर पहुँची जिसका पैर खराब था और इलाज को पैसा नही थे उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत विभाग के अधिकारियों को बुलाया और तत्काल पीड़ित युवक को उसकी मां के साथ अस्पताल भेजा और अधिकारियों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि किसी भी पीड़ित को समय पर उचित ईलाज मुहैया कराना हमारा उद्देश्य में और कोई भी पैसों के अभाव में इलाज से बंछित नही रहेगा। 


 




 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड