सिंधिया के दौरे को लेकर कार्यकर्तायों में उत्साह
सिंधिया का दौरा कल रेस्ट हाऊस पर करेंगे मुलाका
पूर्व सांसद के स्वागत की जोरों से चल रहीं तैयारियां कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा ऐतिहासिक स्वागत
मुंगावली:- कल पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रभारी मंत्री महेन्द सिंह सिसोदिया मुंगावली पहुँचकर जहां लोगों से मुलाकात करेंगे वहीं शोक संतृप्त परिवारों में पहुँचकर सम्बेदना भी व्यक्त करेंगे। इस भृमण कार्यक्रम के बारे में देखा जाए तो ज्योतिरादित्य कल सुवह चन्देरी से प्रस्थान कर ग्राम पारकना में कांग्रेस नेता नरेन्द्र शर्मा निंदी के पुत्र निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेगे। दोपहर 1 बजे पारकना से प्रस्थान कर रेस्ट हाउस मुंगावली में आम जनता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगे। शाम 4 बजे राजकुमार नरवरिया के घर पहुँचकर उनकी माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे तदुपरांत अंसार डायर पूर्व पार्षद के घर जा कर उनकी माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करेगे तदुपरांत रूपेश जैन पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद के घर जा कर उनके भाई के निधन पर शोक व्यक्त करेगे,तदुपरांत चन्देरी रोड पर स्व श्री तोरण सिंह गुर्जर के घर जा कर उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेगे तदुपरांत स्व श्री रघुवीर सिंह कटारिया के घर जा कर शोक व्यक्त कर भोपाल प्रस्थान करेगें।
सिंधिया के इस दौरे को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और अपने नेता के स्वागत के लिए गुरुवार से भी कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है