सिंधिया बोले मैने आज तक राजनीति नही की

 सिंधिया का मुंगावली मैं हुआ ऐतिहासिक स्वागत, चाहने वालों ने जमकर की पुष्प वर्षा। तो सिंधिया बोले मैंने उन्नीस वर्ष कभी आपके साथ राजनीति कभी नही की लेकिन आपकी विकास और प्रगति हमेशा सामने रखी।
मुंगावली:- आज नगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत किया गया और इनके चाहने वाले कार्यकर्तायों के द्वारा नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया और जहां से ज्योतिरादित्य गुजरे वहां से फूलों की वर्षा की गई और क्विटलों फूल इनके ऊपर वर्षाये गये। सिंधिया का काफिला जैसे ही नगर में पहुँचा वैसे ही कार्यकर्तायों के द्वारा इनका माल्यार्पण करके स्वागत किया और नगर में आधा दर्जन जगह इनको फलों, लड्डुयों व नारियल से तौला गया। और नगर उस समय थम सा गया जब इनका काफिला जयस्तंभ चौराहे पर पहुँचा और वहां इनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और काफी देर तक लोगों को सिंधिया तक पहुँचकर उनकी एक झलक पाने के लिए मशक्कत करते देखा गया। तो वहीं मंच से ज्योतिरादित्य के द्वारा मिलावट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को लेकर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की जमकर तारीफ। 
माधव राव की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण:- 
नगर परिषद द्वारा कुछ ही दिन पहले स्थापित कराई गई पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की प्रतिमा पर पहुँचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार माल्यार्पण किया और अपने पिता जी की प्रतिमा को प्रणाम किया इस दौरान ज्योतिरादित्य काफी खुश नजर आए। 
सिंधिया बोले आजकल राजनीतिक रोटियां क्षेत्र में ज्यादा सेंकी जा रहीं-
सिंधिया द्वारा कार्यकर्तायों व नेतायों को संबोधित करते हुए पहली बार चेतावनी भरे लहजे में कहा गया की आजकल राजनीतिक रोटियां बहुत सेंकी जा रहीं हैं क्षेत्र में, जिन लोगों ने कुछ नही किया पन्द्रह साल अब आके बड़े बड़े भाषण देने लगें हैं। में इतना ही कहना चाहता हूं कि मैंने मैंने उन्नीस वर्ष कभी आपके साथ राजनीति कभी नही की लेकिन आपकी विकास और प्रगति हमेशा सामने रखी हैं। इसके साथ ही पूर्व सांसद द्वारा कहा गया कि अब मैं आपका पूर्व सांसद हूँ जब सांसद था बिना बुलाये आता था और जब भी आता था कुछ न कुछ लेकर आता था लेकिन अब मैं। पूर्व हूँ और जब भी आप लोग बुलाएंगे कुछ न कुछ सौगात अवश्य लेकर आऊंगा। इस दौरान ज्योतिरादित्य का दर्द भी झलका और इनके द्वारा कहा गया की इन महीनों के दौरान दिल में पीड़ा तो थी लेकिन इसके बाद भी मैंने अपने जीवन काल में दायित्व नही बल्कि अपना धर्म माना है कि संकट के समय मैं कोई कोई आये न आये आपका पूर्व सांसद आपके बीच अवश्य आएगा। क्योंकि मैं मानता हूं कि जीवन के अंतिम क्षणो तक आपके परिबार का सदस्य अवश्य रहूँगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड