गुणबत्ता पूर्ण भवन बनाने पर विधायक ने सरपंच सचिव को किया सम्मानित
मुंगावली:- सोमवार को बेलई ग्राम पंचायत के पंचायत भवन का लोकार्पण विधायक ब्रजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा जहां उत्कृष्ट भवन निर्माण के लिये सरपंच व सचिव की न केवल प्रशंसा की गई बल्कि उनको माला पहनाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर विधायक द्वारा ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की में भी सरपंच रहा हूँ और जनता ने आपको विश्वास के साथ पांच साल के लिए सरपंच चुना है तो आपका भी दायित्व बनता है कि आप पांच साल अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाएं।
विधायक द्वारा पंचायत भवन की तारीफ करते हुए कहा कि इसको देखकर कोई यह नही कह सकता कि यह शासकीय भवन है क्योंकि यह इस तरह बनाया गया है जिस तरह लोग अपने निजी भवन को तैयार करते है। आगे इन्होंने कहा कि आजकल देखने में आता है कि भवन व सीसी सड़क का निर्माण इस तरह कराया जाता है कि आगे आगे सड़क डलती जाती है और पीछे से उखड़ने लगती है। लेकिन जनप्रतिनिधियों को इस पंचायत भवन को देखकर सीख लेना चाहिए कि किस तरह शासकीय भवनों का निर्माण कराया जाता है और हमारे पांच साल के बाद ग्रामीण भी कहें कि कोई सरपंच बना था। इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह भी उपस्थित रहे।
विद्यालय का किया निरीक्षण:-
इस दौरान विधायक द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया और न केवल व्यवस्थायों को देखा बल्कि बच्चों से पढ़ाई के बारे में चर्चा की और उनसे यह भी पूंछा की मध्यान्ह भोजन मिलता है और क्या क्या मिलता है।