संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुणबत्ता पूर्ण भवन बनाने पर विधायक ने सरपंच सचिव को किया सम्मानित

चित्र
  मुंगावली:- सोमवार को बेलई ग्राम पंचायत के पंचायत भवन का लोकार्पण विधायक ब्रजेन्द्र सिंह यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा जहां उत्कृष्ट भवन निर्माण के लिये सरपंच व सचिव की न केवल प्रशंसा की गई बल्कि उनको माला पहनाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर विधायक द्वारा ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की में भी सरपंच रहा हूँ और जनता ने आपको विश्वास के साथ पांच साल के लिए सरपंच चुना है तो आपका भी दायित्व बनता है कि आप पांच साल अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाएं।  विधायक द्वारा पंचायत भवन की तारीफ करते हुए कहा कि इसको देखकर कोई यह नही कह सकता कि यह शासकीय भवन है क्योंकि यह इस तरह बनाया गया है जिस तरह लोग अपने निजी भवन को तैयार करते है। आगे इन्होंने कहा कि आजकल देखने में आता है कि भवन व सीसी सड़क का निर्माण इस तरह कराया जाता है कि आगे आगे सड़क डलती जाती है और पीछे से उखड़ने लगती है। लेकिन जनप्रतिनिधियों को इस पंचायत भवन को देखकर सीख लेना चाहिए कि किस तरह शासकीय भवनों का निर्माण कराया जाता है और हमारे पांच साल के बाद ग्रामीण भी कहें कि कोई सरपंच बना था। इस कार्यक्रम में जनपद...

सिंधिया बोले मैने आज तक राजनीति नही की

चित्र
 सिंधिया का मुंगावली मैं हुआ ऐतिहासिक स्वागत, चाहने वालों ने जमकर की पुष्प वर्षा। तो सिंधिया बोले मैंने उन्नीस वर्ष कभी आपके साथ राजनीति कभी नही की लेकिन आपकी विकास और प्रगति हमेशा सामने रखी। मुंगावली :- आज नगर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत किया गया और इनके चाहने वाले कार्यकर्तायों के द्वारा नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया और जहां से ज्योतिरादित्य गुजरे वहां से फूलों की वर्षा की गई और क्विटलों फूल इनके ऊपर वर्षाये गये। सिंधिया का काफिला जैसे ही नगर में पहुँचा वैसे ही कार्यकर्तायों के द्वारा इनका माल्यार्पण करके स्वागत किया और नगर में आधा दर्जन जगह इनको फलों, लड्डुयों व नारियल से तौला गया। और नगर उस समय थम सा गया जब इनका काफिला जयस्तंभ चौराहे पर पहुँचा और वहां इनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और काफी देर तक लोगों को सिंधिया तक पहुँचकर उनकी एक झलक पाने के लिए मशक्कत करते देखा गया। तो वहीं मंच से ज्योतिरादित्य के द्वारा मिलावट के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को लेकर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की जमकर तारीफ।  माधव राव की प्रतिमा...

स्वास्थ्य मंत्री का मानवीय चेहरा आया सामने

चित्र
मुंगावली:- शनिवार  को स्वास्थ्य मंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योयोतिरादित्य सिंधिया के साथ मुंगावली व चन्देरी के दौरे पर थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री का मानवीय चेहरा सामने आया और इनके द्वारा एक लाचार मां की जमीन पर बैठकर न केवल पीड़ा सुनी बल्कि तत्काल सहायता भी मुहैया की।  देखा जाए तो एक ओर रेस्ट हाउस में सिंधिया लोगों व कार्यकर्ताओं से एक एक कर मिल रहे थे वहीं प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट रेस्ट हाउस की सीढ़ियां पर बैठकर लोगों की समस्या सुन रहे थे और एक महिला अपने लड़के को लेकर पहुँची जिसका पैर खराब था और इलाज को पैसा नही थे उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत विभाग के अधिकारियों को बुलाया और तत्काल पीड़ित युवक को उसकी मां के साथ अस्पताल भेजा और अधिकारियों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि किसी भी पीड़ित को समय पर उचित ईलाज मुहैया कराना हमारा उद्देश्य में और कोई भी पैसों के अभाव में इलाज से बंछित नही रहेगा।     

सिंधिया के दौरे को लेकर कार्यकर्तायों में उत्साह

चित्र
सिंधिया का दौरा कल रेस्ट हाऊस पर करेंगे मुलाका पूर्व सांसद के स्वागत की जोरों से चल रहीं तैयारियां कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा ऐतिहासिक स्वागत मुंगावली:- कल पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य  सिंधिया एवं प्रभारी मंत्री महेन्द सिंह सिसोदिया  मुंगावली पहुँचकर जहां लोगों से मुलाकात करेंगे वहीं शोक संतृप्त परिवारों में पहुँचकर सम्बेदना भी व्यक्त करेंगे। इस भृमण कार्यक्रम के बारे में देखा जाए तो ज्योतिरादित्य कल सुवह चन्देरी से प्रस्थान कर ग्राम पारकना में कांग्रेस नेता नरेन्द्र शर्मा निंदी के पुत्र निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेगे। दोपहर 1 बजे पारकना से प्रस्थान कर रेस्ट हाउस मुंगावली में आम जनता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगे। शाम 4 बजे राजकुमार नरवरिया के घर पहुँचकर उनकी  माता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे तदुपरांत  अंसार डायर पूर्व पार्षद के घर जा कर उनकी माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करेगे तदुपरांत रूपेश जैन पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद के घर जा कर उनके भाई के निधन पर शोक व्यक्त करेगे,तदुपरांत चन्देरी रोड पर स्व श्री तोरण सिंह गुर्जर के  घर जा कर उन...