पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।
अजय राज केवट अटल स्वर विचार। मुंगावली,दिनाक 28/08/22 को शाम तकरीबन 4 बजे स्वदेश शर्मा बंसल न्यूज रिपोर्टर, स्वदेश न्यूज पेपर, श्रम जीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष, जिला स्तरीय अधिमान्न्य पत्रकार के बड़े भाई संतोष शर्मा पर दशरथ यादव बाबू यादव ,जगदीश यादव ,राजेंद्र यादव ,भगत यादव, प्रेम सिंह यादव, रमेश यादव ,रामेश्वर यादव ,आनंद साहू ,आदि ने जानलेवा हमला किया जैसे तैसे वह वहां से जान छुड़ा कर भाग गए और अपने भाई स्वदेश शर्मा जो कि सिंधिया का कवरेज कर रहे थे को और अपने दूसरे छोटे भाई मनोज शर्मा को बुलाया और आरोपियों से पूछने गए कि आपने इस तरीके का जानलेवा हमला क्यों किया साथ ही साथ थाना प्रभारी मुंगावली जिला अशोकनगर को भी सूचित किया और कहा कि हमारी जान खतरे में है हमें सुरक्षा के लिए फोर्स मुहैया कराई जाए मौके की नजाकत थाना प्रभारी मुंगावली को बता दी गई थी फिर भी कोई फोर्स ना भेजकर सिर्फ एक कॉन्स्टेबल घटनास्थल पर भेजा गया जो कि मूकदर्शक बनकर वीडियो बनाता रहा । दशरथ यादव के साथ उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर पूर्व नियोजित ढंग से हथियार से लैस होकर इन तीनों भाइयों पर और बीच-बच...