अतिशीघ्र किया जाए अनुकम्पा नियुक्ति का निराकरण कलेक्टर ने दिए निर्देश

आशोकनगर:-


विभागों में लंबित अनुकम्‍पा नियुक्ति के प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किये जाए। विभागों में यदि पद खाली नही है तो इन प्रकरणों को जिला कलेक्‍ट्रेट में भिजवाए जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को दिए। 


बैठक में कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक प्रकोप के देयक लंबित न रहें। संबंधित देयक कोषालय में अविलं‍ब तहसील स्‍तर से प्रस्‍तुत किया जाना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्‍पलाईन पोर्टल पर शिकायतकर्ताओं द्वारा प्राप्‍त शिकायतों का निराकरण सभी अधिकारी एल-1 एवं एल-2 लेवल पर करना सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने निर्देशित किया कि आपकी सरकार आपके द्वार तथा जनसुनवाई के अंतर्गत प्राप्‍त आवेदन विभागों में लंबित न रहे। उन्‍होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपकी सरकार आपके द्वार शिविर, टीएल तथा जनसुनवाई में जिला अधिकारी ही उपस्थित रहे यह सुनिश्चित किया जाए। अनुपस्थित रहने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जाकर वरिष्‍ठ कार्यालयों को सूचित किया जायेगा। उन्‍होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वायपास सड़क का शेष कार्य दिसम्‍बर अंत तक शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्‍होंने विधानसभा प्रश्‍नों के उत्‍तर निर्धारित समय अवधि में भिजवाये जाने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए।
बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन, जनसुनवाई के प्राप्‍त आवेदन, जन अधिकार कार्यक्रम, विधानसभा प्रश्‍नों की समीक्षा सहित विभागवार विस्‍तार से समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए गए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड