उड़न परी बुशरा ने 2 हजार मीटर की दौड़ में गोल्ड जीता; 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

आंध्रप्रदेश के गुंटुर में 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सीहोर की उड़नपरी ने बुधवार को 2000 मीटर की दौड़ मात्र 6 मिनट 24 सेकंड में पूरी की। ऐसा करके बुशरा खान ने पांच साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। उन्होंने प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता था।


इससे पहले वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश की अमृता के नाम यह रिकार्ड था। अमृता ने 6 मिनट 25 सेकंड में यह दौड़ पूरी की थी। लेकिन बुशरा ने अमृता से भी कम समय में यह दौड़ पूरी की है। 


सीहोर की उड़नपरी कहलाने वाली बुशरा कक्षा 10वीं की छात्रा है। बुशरा ने सीहोर में ही एथलेटिक्स की ट्रेनिंग शुरू की थी। विशाखापट्‌टनम में 2017 में 600 मीटर की दौड़ में ब्रांज मेडल जीता था। इसके बाद 2018 में तिरुपति में बुशरा ने 1000 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड